दिल्ली की अदालत ने जामिया हिंसा के आरोप में गिरफ्तार स्थानीय नेता को दी जमानत

By भाषा | Published: July 19, 2020 01:05 AM2020-07-19T01:05:50+5:302020-07-19T01:05:50+5:30

पिछले साल 15 दिसंबर को सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कालोनी में हुई हिंसा से जुड़े दो अलग-अलग मामले में उसे अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने उसे इस आधार पर जमानत दी कि मामले में चार अन्य सहआरोपी पहले ही जमानत पर हैं।

Delhi court grants bail to local leader arrested for Jamia violence | दिल्ली की अदालत ने जामिया हिंसा के आरोप में गिरफ्तार स्थानीय नेता को दी जमानत

पिछले साल 15 दिसंबर को सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कालोनी में हुई हिंसा से जुड़े दो अलग-अलग मामले में उसे अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था।

Highlightsजामिया हिंसा मामले में अदालत ने स्थानीय नेता को दो मामलों में जमानत दीइस प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पास सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा और पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई थीं।

नयी दिल्ली:दिल्ली की एक अदालत ने पिछले साल दिसंबर में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर दंगा करने और भीड़ को उकसाने के दो मामलों में गिरफ्तार स्थानीय नेता आशु खान को जमानत दे दी।

इस प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पास सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा और पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई थीं। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ललित कुमार ने आशू को दोनों मामलों के लिये 25-25 हजार रुपये के निची मुचलके और इतनी ही जमानत राशि पर जमानत दे दी।

पिछले साल 15 दिसंबर को सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कालोनी में हुई हिंसा से जुड़े दो अलग-अलग मामले में उसे अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने उसे इस आधार पर जमानत दी कि मामले में चार अन्य सहआरोपी पहले ही जमानत पर हैं।

अदालत ने अपने 17 जुलाई के आदेश में कहा कि चूंकि मामले में जांच हो चुकी है और आरोप-पत्र दायर हो चुका है अत: हिरासत में रखकर और पूछताछ की जरूरत नहीं है। अदालत ने कहा कि उसे हिरासत में रखने से कोई उपयोगी उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

पिछले साल 15 दिसंबर को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया में चल रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया था और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव के साथ ही सरकारी बसों और निजी वाहनों में आग लगा दी थी। बाद में पुलिस जामिया में दाखिल हुई और कथित तौर पर आंसू गैस के गोले दागे व छात्रों पर लाठीचार्ज किया। 

Web Title: Delhi court grants bail to local leader arrested for Jamia violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे