नेशनल हेराल्ड केस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका खारिज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 26, 2018 16:33 IST2018-05-26T15:25:17+5:302018-05-26T16:33:01+5:30

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई हुई। 

delhi court disallowed subramanian swamys petition in national herald case | नेशनल हेराल्ड केस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका खारिज

नेशनल हेराल्ड केस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका खारिज

नई दिल्ली, 26 मई: नेशनल हेराल्ड मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। खबर के अनुसार आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई हुई। 

स्वामी की द्वारा दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इसको खारिज कर दिया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस की ओर से कुछ कागजात देने की मांग की गई थी।






 

दरअसल बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अदालत में अर्जी दी थी कि आयकर विभाग के जो दस्तावेज उनको मिले हैं उनको अदालत अपने रिकॉर्ड पर ले। इतना ही नहीं स्वामी ने इस केस से जुड़े कुछ दस्तावेज कांग्रेस से मांगे थे जो कि कांग्रेस की तरफ से उनको नहीं दिए गए। इसको लेकर भी स्वामी ने अदालत में अर्जी लगाई थी। 

Web Title: delhi court disallowed subramanian swamys petition in national herald case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे