COVID 19 Lockdown: निजामुद्दीन और जामा मस्जिद इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की विशेष नजर, वीडियो में देखें कैसे हो रही निगरानी

By गुणातीत ओझा | Updated: April 10, 2020 11:02 IST2020-04-10T09:43:26+5:302020-04-10T11:02:28+5:30

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरत रही है। पुलिस अब ड्रोन कैमरों के जरिए कई इलाकों पर नजर रख रही है। खासकर निजामुद्दीन और जामा मस्जिद इलाकों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो भी जारी किया है।

Delhi coronavirus: Delhi Police using drone cameras to monitor situation in Jama Masjid area amid lockdown due to COVID19 | COVID 19 Lockdown: निजामुद्दीन और जामा मस्जिद इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की विशेष नजर, वीडियो में देखें कैसे हो रही निगरानी

निजामुद्दीन और जामा मस्जिद इलाकों पर ड्रोन से नजर रख रही पुलिस।

Highlightsदिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 51 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसके साथ संक्रमित लोगों की संख्या 720 पर पहुंच गई।संक्रमण के बढ़ते मामलों पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस लॉकडाउन पर सख्त, निजामुद्दीन और जामा मस्जिद इलाकों पर ड्रोन से रखी जा रही नजर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जामत के कार्यक्रम के बाद पुलिस भी प्रशासन द्वारा चिन्हित हॉटस्पॉट इलाकों पर विशेष नजर बनाए हुए है। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने पर सरकार का पूरा जोर है।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 51 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसके साथ संक्रमित लोगों की संख्या 720 पर पहुंच गई। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित लोगों में से 430 लोग निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। बुधवार रात तक शहर में संक्रमितों की संख्या 669 और मृतकों की संख्या नौ थी। बृहस्पतिवार को तीन संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके साथ मृतक आंकड़ा 12 हो गया। अधिकारियों ने बताया कि 25 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया।

संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरत रही है। पुलिस अब ड्रोन कैमरों से कई इलाकों पर नजर रख रही है। ड्रोन के जरिये विशेष तौर पर निजामुद्दीन और जामा मस्जिद इलाकों पर लगातार नजर रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद इलाके में ड्रोन से लिया गया वीडियो भी शेयर किया है।

सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने शहर के एक अस्पताल के प्रबंधन के खिलाफ कोरोना वायरस मामलों के बारे में स्थानीय प्रशासन को सूचित करने में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित महाराज अग्रसेन अस्पताल के अधिकारियों ने सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए कोरोना वायरस के मरीज का शव स्थानीय प्रशासन को सूचित किए बगैर उसके संबंधियों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है।

दिल्ली के 20 हॉटस्पॉट इलाके

1. गांधीपार्क, मालवीय नगर, नयी दिल्ली के पास की प्रभावित पूरी गली
2. गली नंबर 6, एल 1 संगम विहार, नयी दिल्ली की पूरी प्रभावित गली
3. शाहजहानाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11, द्वारका
4. दीनपुर गाँव
5. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती
6. निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक) क्षेत्र
7. बी ब्लॉक जहांगीरपुरी
8. हाउस नम्बर 141 से हाउस नम्बर 180, गली नम्बर 14, कल्याणपुरी दिल्ली
9. मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली
10. खिचड़ीपुर की गलियां जिनमें हाउस नम्बर 5/387 खिचड़ीपुर, दिल्ली की गली शामिल है
11. गली नंबर 9, पांडव नगर, दिल्ली 110092
12. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज 1, एक्सटेंशन, दिल्ली
13. मयूरध्वज अपार्टमेंट, आई पी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली
14. गली नं. 4, हाउस नम्बर. जे- 3/115 (नागर डेयरी) से हाउस नम्बर. जे- 3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की ओर), किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली
15. गली नम्बर 4, हाउस नम्बर. जे- 3/101 से हाउस नम्बर. जे - 3/107 कृष्ण कुंज एक्सटेंशन दिल्ली
16. गली नंबर 5, ए ब्लॉक (हाउस नंबर ए- 176 से ए-189), पश्चिम विनोद नगर, दिल्ली 110092
17. जे एंड के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन
18. जी, एच, जे, ब्लॉक, सीमापुरी
19. एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी
20. प्रताप खण्ड, झिलमिल कॉलोनी

Web Title: Delhi coronavirus: Delhi Police using drone cameras to monitor situation in Jama Masjid area amid lockdown due to COVID19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे