दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- दिल्ली में COVID-19 की डबलिंग रेट 13 दिन है, अभी तक पाए गए हैं 3108 लोग पॉजिटिव

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 28, 2020 11:46 IST2020-04-28T11:46:14+5:302020-04-28T11:46:14+5:30

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 934 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,435 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 6,868 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 21,632 अब भी संक्रमण से जूझ (एक्टिव मामले) रहे हैं।

Delhi corona updates: positive cases is 3108 now, doubling rate of COVID-19 in Delhi is 13 days says Satyendra Jain | दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- दिल्ली में COVID-19 की डबलिंग रेट 13 दिन है, अभी तक पाए गए हैं 3108 लोग पॉजिटिव

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 3108 हो गए। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को बताया है कि दिल्ली में कुल पॉजिटिव केस 3108 है। दिल्ली में अब तक कोविड से 877 लोग ठीक हो चुके हैं और 54 मौतें हुई हैं।

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना वायरस के 190 मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,108 हो गई। हालांकि राहत की बात यह है कि दो दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से कोई भी मौत नहीं हुई है। प्रदेश सरकार का दावा है कि यहां कोविड-19 के मरीजों के दोगुने होने का समय 13 दिनों का है। 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को बताया है कि दिल्ली में कुल पॉजिटिव केस 3108 है। इसमें कल के190 केस शामिल है। अब तक कोविड से 877 लोग ठीक हो चुके हैं और 54 मौतें हुई हैं। अभी 2177 एक्टिव केस हैं। 49 लोग ICU में हैं और 11 लोग वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में COVID-19 की डबलिंग रेट 13 दिन है, जबकि देश का डबलिंग रेट 9.1 दिन है। 

एक अधिकारी ने बताया कि ताजा सामने आए मामलों में दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के जिलाधिकारी राहुल सिंह के निजी सचिव में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद सिंह को स्वयं पृथक-वास में जाना पड़ा। महरौली में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित केंद्रों पर भोजन वितरण कर रहे आम आदमी पार्टी के दो कार्यकर्ताओं में संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद शहर के कई स्थानों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। 


सोमवार को शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 99 हो गई। गत सप्ताह मरीजों के ठीक होने के मामलों में वृद्धि देखी गई थी लेकिन सोमवार को किसी के ठीक होने की सूचना नहीं मिली। 

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से अभी तक शहर में 54 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार और पुलिस को कोविड-19 से अग्रिम मोर्चे पर मुकाबला कर रहे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

वहीं देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 934 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,435 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 6,868 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 21,632 अब भी संक्रमण से जूझ (एक्टिव मामले) रहे हैं। वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया था। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

Web Title: Delhi corona updates: positive cases is 3108 now, doubling rate of COVID-19 in Delhi is 13 days says Satyendra Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे