Delhi Coaching Incident: 90% लाइब्रेरी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में, आज यहां, तो कल वहां.., जानिए हादसे की कहानी, छात्रों की जुबानी

By आकाश चौरसिया | Updated: July 28, 2024 08:49 IST2024-07-28T07:25:36+5:302024-07-28T08:49:56+5:30

Delhi Coaching Incident: हादसे के पीछे की वजह सबसे बड़ी मौजूद छात्रों ने बताई कि अव्यवस्था है, बारिश के पानी भरने से निकासी नहीं हो पाती है, इस कारण ये हादसे होते हैं। हाल में एक छात्र की मौत बारिश में करेंट लगने से हो गई थी।

Delhi Coaching Incident 90% library basement of coaching center know story accident | Delhi Coaching Incident: 90% लाइब्रेरी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में, आज यहां, तो कल वहां.., जानिए हादसे की कहानी, छात्रों की जुबानी

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsहादसा आज यहां हुआ, कल कहीं और हो सकता है, मौजूद छात्रों ने कहा.छात्रों की मानें तो मृतकों की संख्या 8 से 10 हो सकती हैलेकिन अभी जो अग्निशमन ने बताया है कि हादसे में 3 छात्रों की जान जा चुकी

Delhi Coaching Incident: दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक सीवर के फटने के बाद वहां पानी भरने से तीन छात्रों की मौके पर मृत्यु हो गई। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस और अग्निशमन ने दी साझा कर पुष्टि कर दी है। हालांकि, इस बीच शनिवार रात से छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी डिमांंड है कि इस तरह से कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई हो, जो बिना अनुमति के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी चला रहे हैं।  

घटनास्थल पर मौजूद छात्र ने बताया कि ये लापरवाही की वजह से हुआ। उसने बताया कि कई जगहों पर आधा घंटा बारिश होने से घुटनों तक पानी आ जाता है और ये सब दो सालों से लगातार हो रहा है। हालांकि, छात्र ने शनिवार रात को हुई घटना नाम देने से इनकार किया, उसके मुताबिक घटना वो होती है जो एक बार या कभी का दार होती है, ये स्थिति पिछले दो सालों से बनी हुई है। दूसरी बात छात्रों ने बताया कि उन्होंने मकान मालिकों से बात की, वो लगातार पार्षद से इस बात की शिकायत कर रहे थे, लेकिन फिर भी उनके द्वारा नालों की सफाई नहीं करवाई गई। इसके लिए जिम्मेदार यहां के पार्षद भी हैं, ऐसा मौजूद छात्रों ने कहा।

पहले बिजली गुल की गई, फिर लाशें..
पहले बिजली गुल की गई, फिर लाशें निकाली गई और फिर बच्चों को तितर-बितर करने के लिए पूरी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। 300 से ज्यादा लोग प्रशासन के खड़े थे, जिसमें 100 से ज्यादा पुलिस वाले और एनडीआरएफ की टीम खड़ी थी। छात्रों ने इस पर कहा कि 10 दिन पहले अगर इतनी तत्परता दिखाई होती, तो स्थिति नियंत्रण में होती और ऐसा हादसा नहीं होता।

छह दिन पहले यूपीएससी मेन्स की तैयारी कर रहे एक छात्र की मौत पटेल नगर में करेंट लगने से हुई। ये चीजें लगातार बारिश के दिनों में ही होती हैं। जितनी लोगों की मृत्यु हुई, वो साफ बताई जाए, हादसे के वक्त मौजूद छात्रों ने बताया कि वो लोग राहत कार्य में लगे कर्मियों के साथ खड़े थे, तो उन्होंने बताया कि इसमें 8 से 10 छात्रों की जान चली गई है।

कोचिंग सेंटर पैसा तो आंख बंद..
ओल्ड राजेंद्र नगर में चल रही कोचिंग सेंटरों की लाइब्रेरी बेसमेंट में बनी है, आज ये घटना एक जगह हुई और कल को कहीं भी हो सकती है। ऐसी कुव्यवस्था से चल रही कोचिंग सेंटर बंद होनी चाहिए, छात्रों ने आरोप लगाया कि कोचिंग सेंटर पैसा तो आंख बंद करके मांगते हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर ये देते हैं। इसके अलावा मकान मालिकों का भी यही हाल है।

Web Title: Delhi Coaching Incident 90% library basement of coaching center know story accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे