दिल्ली सीएम केजरीवाल की आज कोर्ट में पेशी, ED की मांग पर अदालत ने किया तलब

By अंजली चौहान | Published: February 17, 2024 07:05 AM2024-02-17T07:05:11+5:302024-02-17T08:02:53+5:30

14 फरवरी को, ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में 19 फरवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए छठा समन भेजा था।

Delhi CM Arvind Kejriwal appeared in court today summoned by court on ED demand | दिल्ली सीएम केजरीवाल की आज कोर्ट में पेशी, ED की मांग पर अदालत ने किया तलब

दिल्ली सीएम केजरीवाल की आज कोर्ट में पेशी, ED की मांग पर अदालत ने किया तलब

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज कोर्ट में पेशी है। मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार एजेंसी के समन को नजरअंदाज करने पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक मामले के संबंध में केजरीवाल को राउज एवेन्यू अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। 

शनिवार को कोर्ट में पेशी से ठीक एक दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में विश्वास मत पारित किया है जिसके लिए आज वोटिंग होगी। 

गौरतलब है कि 14 फरवरी को, ईडी ने सीएम केजरीवाल को 19 फरवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए अपना छठा समन भेजा। सीएम केजरीवाल के 2 फरवरी को पेश नहीं होने के बाद एजेंसी ने अदालत का रुख किया। इसके बाद राउज एवेन्यू अदालत ने केजरीवाल को 17 फरवरी को तलब किया और व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा। कोर्ट ने कहा कि यह देखते हुए कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक ईडी जांच में शामिल होने के लिए "कानूनी रूप से बाध्य" थे।

इस बीच, अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि सदन शनिवार को प्रस्ताव पर बहस करेगा। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि शनिवार को होने वाले कामकाज में पहले घोषित कार्यक्रम का जिक्र नहीं किया गया।

अदालत में पेशी से बच रहे केजरीवाल- बीजेपी

दिल्ली बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने विश्वास मत को लेकर बड़ा निशाना साधा है और कहा, सीएम ने शनिवार को विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराई है ताकि वह इसे अदालत के समक्ष पेश होने से बचने के लिए एक बहाने के रूप में इस्तेमाल कर सकें।

उन्होंने कहा कि विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शनिवार को निर्धारित की गई है जब राउज एवेन्यू अदालत ने शराब घोटाले में ईडी के समन में शामिल नहीं होने पर केजरीवाल को (17 फरवरी को) तलब किया है। पूर्व कार्यक्रम के मुताबिक सदन की बैठक 17 फरवरी को तय नहीं थी।

बता दें कि शुक्रवार को सदन में विश्वास मत पेश करते समय केजरीवाल ने अपना आरोप दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी उनकी सरकार को गिराने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।

सीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले, दो विधायक (आप) अलग-अलग मेरे पास आए और मुझसे यही बात कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता उनके पास आए हैं और बताया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा; उन्होंने कहा कि वे पहले ही 21 AAP विधायकों से संपर्क कर चुके हैं और (दावा किया है कि) वे AAP छोड़ने के लिए तैयार हैं; वे अन्य (आप विधायकों) से भी संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे उनमें से प्रत्येक को ₹25 करोड़ देंगे और उनसे भाजपा में शामिल होने के लिए कहा। उन्होंने वादा किया कि बीजेपी उन्हें बीजेपी के टिकट पर चुनाव (विधानसभा) में उतारेगी। और अगर आप कुछ और चाहते हैं तो हमें बताएं। विधायकों ने मुझे बताया कि उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। फिर हमने अपने विधायकों से संपर्क किया तो पता चला कि बीजेपी ने सात विधायकों से संपर्क किया है। उन्होंने एक और ऑपरेशन लोटस चलाने का प्रयास किया है लेकिन हमें जो पता चला है उसके अनुसार सभी 21 विधायकों ने इनकार कर दिया है। 

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal appeared in court today summoned by court on ED demand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे