दिल्ली: बिजली पर सीएम केजरीवाल का बड़ा फैसला, जिन्हें चाहिए सिर्फ उन्हें ही मिलेगी सब्सिडी

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 5, 2022 17:08 IST2022-05-05T16:50:15+5:302022-05-05T17:08:47+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली सब्सिडी को लेकर बड़ी घोषणा की है। उनका कहना है कि अब हम लोगों से पूछेंगे कि क्या उन्हें बिजली की सब्सिडी चाहिए? अगर वे कहेंगे की चाहिए तो हम देंगे और वे कहेंगे कि नहीं चाहिए तो हम नहीं देंगे।

Delhi CM Arvind Kejriwal announces we will give options to people whether or not they need electricity subsidy | दिल्ली: बिजली पर सीएम केजरीवाल का बड़ा फैसला, जिन्हें चाहिए सिर्फ उन्हें ही मिलेगी सब्सिडी

दिल्ली: बिजली पर सीएम केजरीवाल का बड़ा फैसला, जिन्हें चाहिए सिर्फ उन्हें ही मिलेगी सब्सिडी

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक अक्टूबर से दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली की सब्सिडी दी जाएगी जो लोग बिजली की सब्सिडी मांगेगे।उन्होंने कहा कि जो युवा अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं, दिल्ली सरकार उनकी मदद करेगी।

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली सब्सिडी को लेकर घोषणा की है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में बहुत लोगों को फ्री में बिजली मिलती है। इसके लिए दिल्ली सरकार सब्सिडी देती है। कई लोगों ने कहा कि हम लोग सक्षम हैं, हमें फ्री बिजली नहीं चाहिए। इसका इस्तेमाल आप विकास के लिए करें।

उन्होंने आगे कहा कि अब हम लोगों से पूछेंगे कि क्या उन्हें बिजली की सब्सिडी चाहिए? अगर वे कहेंगे की चाहिए तो हम देंगे और वे कहेंगे कि नहीं चाहिए तो हम नहीं देंगे। एक अक्टूबर से दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली की सब्सिडी दी जाएगी जो लोग बिजली की सब्सिडी मांगेगे। अपनी बात को जारी रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली की कैबिनेट ने स्टार्टअप पॉलिसी पास की है। 

उन्होंने कहा कि जो युवा अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं, दिल्ली सरकार उनकी मदद करेगी। पैसे की मदद के साथ-साथ अन्य तरह की भी मदद दिल्ली सरकार करेगी। दिल्ली सरकार ढेर सारी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। दिल्ली सरकार के किसी भी कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र अगर स्टार्टअप करना चाहता है और पढ़ते-पढ़ते उसने कोई प्रोडक्ट बनाया तो दिल्ली सरकार उसे पढ़ाई के लिए 2 साल तक की छुट्टी देने के लिए भी तैयार है, ताकि वह छात्र अपना पूरा समय अपने प्रोडक्ट पर लगा सकें।

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal announces we will give options to people whether or not they need electricity subsidy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे