दिल्ली सीएम केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को 10,000 रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा की

By रुस्तम राणा | Updated: July 16, 2023 19:47 IST2023-07-16T19:47:37+5:302023-07-16T19:47:43+5:30

दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, यमुना के किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों को काफी नुकसान हुआ है। कुछ परिवारों में तो घर का सारा सामान ही बह गया।

Delhi CM Arvind Kejriwal announces Rs 10,000 as financial help to every flood-affected family | दिल्ली सीएम केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को 10,000 रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा की

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को 10,000 रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा की

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को 10,000 रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा की। केजरीवाल ने ट्वीट किया, यमुना के किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों को काफी नुकसान हुआ है। कुछ परिवारों में तो घर का सारा सामान ही बह गया। बाढ़ प्रभावित हर परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर प्रति परिवार दस हजार रुपये दिये जायेंगे।

उन्होंने इसी ट्वीट में आगे लिखा, जिन लोगों के आधार कार्ड आदि कागजात बह गए हैं उनके लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। जिन बच्चों के कपड़े और किताबें बह गईं, उन्हें स्कूलों की ओर से ये चीजें दी जाएंगी।

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal announces Rs 10,000 as financial help to every flood-affected family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे