Delhi CM Announcement: इस महिला विधायक को मिल सकती है CM की कुर्सी, रेस में सबसे आगे ये चेहरे

By अंजली चौहान | Updated: February 19, 2025 10:53 IST2025-02-19T10:52:50+5:302025-02-19T10:53:43+5:30

Delhi CM Announcement Live: इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, एनडीए शासित राज्यों के सीएम और दिल्ली चुनाव में प्रचार करने वाले अन्य राज्यों के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

Delhi CM Announcement live This woman MLA can get the CM chair these faces are at forefront in race | Delhi CM Announcement: इस महिला विधायक को मिल सकती है CM की कुर्सी, रेस में सबसे आगे ये चेहरे

Delhi CM Announcement: इस महिला विधायक को मिल सकती है CM की कुर्सी, रेस में सबसे आगे ये चेहरे

Delhi CM Announcement Live: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में आने के लिए तैयार है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 11 दिन बाद आज सीएम चेहरे की घोषणा होने वाली है। बुधवार शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी अपने फैसले की घोषणा करेगी और गुरुवार को एक भव्य शपथ समारोह की योजना बनाई गई है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए शासित राज्यों के सीएम और दिल्ली चुनाव में प्रचार करने वाले अन्य राज्यों के भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी समारोह में शामिल होंगे।

अक्षय कुमार और विवेक ओबेरॉय, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे प्रसिद्ध उद्योगपतियों और अन्य देशों के राजनयिकों सहित 50 से अधिक हस्तियों को रामलीला मैदान में होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है, जिसमें 30,000 से अधिक लोग बैठ सकते हैं।

सीएम रेस में सबसे आगे ये तीन चेहरे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी रेखा गुप्ता, आशीष सूद और विजेंद्र गुप्ता के तीन नामों में से सीएम का चयन करेगी।

1- रेखा गुप्ता: शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता को सीएम पद की दौड़ में पहले नंबर पर बताया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने आप की बंदना कुमारी को हराया है। रेखा गुप्ता पहली बार दिल्ली विधानसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व करेंगी। देश में एनडीए की कोई महिला मुख्यमंत्री नहीं है, इसलिए उनकी दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है। उन्होंने छात्र संघ चुनाव जीतकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।

2- आशीष सूद: जनकपुरी से विधायक आशीष सूद, जिन्होंने AAP के प्रवीण कुमार को हराया, शीर्ष पद के लिए तीसरी पसंद हैं। सूद नगर निगम की राजनीति में शामिल रहे हैं, लेकिन पार्टी के नए पीढ़ी के नेताओं के बीच उन्हें एक मजबूत रणनीतिकार माना जाता है। सूद भाजपा के प्रमुख पंजाबी भाषी नेताओं में से एक हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ABVP से की और RSS से जुड़े रहे हैं।

3- विजेंद्र गुप्ता: इस दौड़ में दूसरा नाम रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता का है, जो निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। अरविंद केजरीवाल की लहर में भी वे जीतते रहे हैं और विधायक बनते रहे हैं। विजेंद्र गुप्ता ने आप नेता प्रदीप मित्तल को हराकर इस सीट पर जीत दर्ज की है। वैश्य जाति से होने और पार्टी का पुराना चेहरा होने के कारण उनके सीएम पद के लिए चुने जाने की संभावना काफी ज्यादा है। सूत्रों की मानें तो आरएसएस नेतृत्व भी विजेंद्र गुप्ता के नाम पर सहमत हो सकता है।

शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को सुबह 12 बजे रामलीला मैदान में होगा।

Web Title: Delhi CM Announcement live This woman MLA can get the CM chair these faces are at forefront in race

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे