सीआईएसएफ कांस्टेबल ने दिल्ली के वेलकम मेट्रो स्टेशन में खुद को गोली से उड़ाया, वॉशरूम में खून से लथपथ पाया गया

By भाषा | Updated: October 15, 2022 08:00 IST2022-10-15T07:53:44+5:302022-10-15T08:00:14+5:30

अधिकारी ने कहा कि अजय  कुमार 2021 में कांस्टेबल के रूप में सीआईएसएफ में शामिल हुए थे। वह अविवाहित थे और उनके परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है। 

Delhi CISF constable ajay kumar shoots himself at welcome metro station | सीआईएसएफ कांस्टेबल ने दिल्ली के वेलकम मेट्रो स्टेशन में खुद को गोली से उड़ाया, वॉशरूम में खून से लथपथ पाया गया

सीआईएसएफ कांस्टेबल ने दिल्ली के वेलकम मेट्रो स्टेशन में खुद को गोली से उड़ाया, वॉशरूम में खून से लथपथ पाया गया

Highlightsपुलिस के मुताबिक घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई।पीड़ित की पहचान बिहार के मूल निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है।अजय कुमार 2021 में कांस्टेबल के रूप में सीआईएसएफ में शामिल हुए थे।

नयी दिल्लीःदिल्ली के वेलकम मेट्रो स्टेशन के शौचालय के अंदर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 22 वर्षीय कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे मेट्रो स्टेशन के ‘वॉशरूम’ से आवाज आई। पीड़ित की पहचान बिहार के मूल निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है, जिन्हें खून से लथपथ पाया गया था। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। 

अधिकारी ने कहा कि अजय  कुमार 2021 में कांस्टेबल के रूप में सीआईएसएफ में शामिल हुए थे। वह अविवाहित थे और उनके परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है। 

Web Title: Delhi CISF constable ajay kumar shoots himself at welcome metro station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे