Delhi Chunav 2025: आप की सरकार बनने के बाद सीवर पर करेंगे काम?, अरविंद केजरीवाल ने किया वादा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 25, 2025 14:13 IST2025-01-25T14:12:06+5:302025-01-25T14:13:02+5:30
Delhi Chunav 2025: हमने दिल्ली में सरकार बनाई, तो अनधिकृत कॉलोनियों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ था।

file photo
Delhi Chunav 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से सत्ता में आई तो वह दिल्ली में सीवर संबंधी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगे। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में शहर की अनधिकृत कॉलोनियों में ‘आप’ सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया और कहा कि इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। उन्होंने कहा, “जब हमने दिल्ली में सरकार बनाई, तो अनधिकृत कॉलोनियों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ था।
पिछले 10 साल में हमने दिल्ली में नए सीवर डलवाने के बहुत काम किए, कुछ इलाक़े बचे हैं। हमारा लक्ष्य अगले 5 साल में दिल्ली के सभी इलाक़ों की सीवर लाइन ठीक करना है। @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/oVrZXk5i49
— AAP (@AamAadmiParty) January 25, 2025
AAP सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में कराया विकास💯
👉 पिछले दस साल में हमने दिल्ली की लगभग सभी कॉलोनियों में सीवर की लाइन बिछाई है
👉 अब इन सीवर की पाइपलाइन को घरों से जोड़ा जा रहा है
👉 इसके साथ ही जहां भी सीवर ओवरफ्लो कर रहा है, वहां सफाई करायेंगे और समस्या से निजात दिलाएँगे… pic.twitter.com/Cl0QtUZMKr— AAP (@AamAadmiParty) January 25, 2025
किसी सरकार ने इन कॉलोनियों के लिए काम नहीं किया। हमने विकास कार्य शुरू किया और आज लगभग सभी ऐसी कॉलोनियों में सीवर पाइपलाइन और अन्य सुविधाएं हैं।” केजरीवाल ने माना कि शहर के कई इलाकों में सीवेज के पानी से पीने के पानी के दूषित होने की समस्या है।
उन्होंने कहा, “मैंने फैसला किया है कि आप की सरकार बनने के बाद शहर में सीवर से जुड़ी सभी समस्याओं का युद्ध स्तर पर समाधान किया जाएगा।” दिल्ली की 70-सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है और परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।