AAP विधायकों द्वारा मारपीट मामला: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट में चोट की पुष्टि

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 22, 2018 11:21 IST2018-02-22T08:34:57+5:302018-02-22T11:21:45+5:30

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उनके संग मारपीट की।

Delhi chief secretary Anshu Prakash’s medical examination mentions injuries on his face and elsewhere | AAP विधायकों द्वारा मारपीट मामला: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट में चोट की पुष्टि

AAP विधायकों द्वारा मारपीट मामला: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट में चोट की पुष्टि

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनके चेहरे पर चोट के निशान थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1986 बैच के अधिकारी प्रकाश ने दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायकों पर मारपीट का आरोप लगाया था।

 मंगलवार (20 फ़रवरी) को आई मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रकाश के चेहरे और दूसरी जगहों पर चोट के निशान थे। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन से भी पूछताछ की थी। 

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नल अनिल बैजल से आम आदमी पार्टी की सरकार को बर्खास्त करने की माँग की है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अनिल बैजल ने मामले पर तैयार की गई अपनी रिपोर्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और गिरफ्तार किए गए विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल पर प्रतिकूल टिप्पणी की है। 

पढ़ें इस मामले से जुड़ी हर रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कथित घटना के 20 घंटे बाद मेडिकल जाँच कराने के पीछे की मंशा पर सवाल उठाया है। अंशु प्रकाश में पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि सोमवार (19 फ़रवरी) रात सीएम केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में उनके संग आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मारपीट की। मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि अंशु प्रकाश के कान के पीछे के हिस्से में सूजन थी। 

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश द्वारा लगाए गये आरोपों को बेबुनियाद बताया है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि अंशु प्रकाश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के इशारे पर काम कर रहे हैं। हालाँकि बीजेपी ने कहा है कि उसका इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं।

Web Title: Delhi chief secretary Anshu Prakash’s medical examination mentions injuries on his face and elsewhere

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे