सीएम केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, करवाया जाएगा कोरोना टेस्‍ट, हुए आइसोलेट

By गुणातीत ओझा | Published: June 8, 2020 12:55 PM2020-06-08T12:55:38+5:302020-06-08T15:30:15+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गले में दर्द और हल्के बुखार की शिकायत के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली के सीएम केजरीवाल को कोरोनो वायरस परीक्षण से गुजरना होगा।

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal not feeling well will undergo COVID-19 test | सीएम केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, करवाया जाएगा कोरोना टेस्‍ट, हुए आइसोलेट

गले में खराश और हल्के बुखार के बाद सीएम केजरीवाल ने खुद को किया आइसोलेट, कराएंगे कोरोना टेस्ट।

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गले में दर्द और हल्के बुखार की शिकायत के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है।दिल्ली के सीएम केजरीवाल को कोरोनो वायरस परीक्षण से गुजरना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल कल मंगलवार की सुबह COVID-19 टेस्ट कराएंगे।

नई दिल्ली।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गले में दर्द और हल्के बुखार की शिकायत के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली के सीएम केजरीवाल को कोरोनो वायरस परीक्षण से गुजरना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल कल मंगलवार की सुबह COVID-19 टेस्ट कराएंगे। केजरीवाल कोरोनो वायरस के खिलाफ दिल्ली की लड़ाई में अग्रणी रहे हैं।

कल रविवार को केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोनो वायरस की स्थिति के बारे में मीडिया को अपडेट करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में 8 जून (आज) से मॉल और धार्मिक स्थलों के खोले जाने की घोषणा की थी। कल रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद से ही अरविंद केजरीवाल असहज महसूस करने लगे थे। ऐहतियातन उन्‍होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है। आप सरकार ने दिल्‍ली में एसिम्‍प्‍टोमेटिक और प्री-सिम्‍प्‍टोमेटिक केसेज के कोरोना टेस्‍ट पर रोक लगा रखी है। सिर्फ लक्षण वाले संदिग्‍धों का टेस्‍ट होता है।


दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच खुद मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने की खबर से दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद से सीएम केजरीवाल की सेहत को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। आपको बता दें कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री के आइसोलेशन में जाने का यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कैबिनेट के एक मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम समेत 3 मंत्रियों को सेल्फ क्वारंटाइन में रखा गया है।

दिल्‍ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन में ढील के बाद से प्रत्‍येक 24 घंटे में जारी होने वाले आंकड़ों में जबर्दस्‍त वृद्धि दर्ज की गई है। रविवार को जारी आंकड़े के अनुसार, देश की राजधानी में 1282 मामले सामने आए थे। दिल्‍ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 28936 तक पहुंच गया है। वहीं, इस समय राष्‍ट्रीय राजधानी में वायरस के 17125 एक्टिव मरीज हैं, जिनका विभिन्‍न अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि अब तक कुल 10999 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

Web Title: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal not feeling well will undergo COVID-19 test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे