दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के पास नहीं है ओलंपिक खिलाड़ी से मिलने का वक्त, निशानेबाज दीपक कुमार ने ट्वीट करके लगाई गुहार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 18, 2023 19:28 IST2023-04-18T19:23:52+5:302023-04-18T19:28:38+5:30

टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके ओलंपियन दीपक कुमार ने ट्वीट करके बताया है कि वो पिछले 10 दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने का समय मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें समय नहीं मिल रहा है।

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal does not have time to meet the Olympian player, shooter Deepak Kumar requested by tweeting | दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के पास नहीं है ओलंपिक खिलाड़ी से मिलने का वक्त, निशानेबाज दीपक कुमार ने ट्वीट करके लगाई गुहार

फाइल फोटो

Highlightsओलंपियन दीपक कुमार ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल नहीं दे रहे हैं मिलने का समयनिशानेबाज दीपक कुमार शिक्षा मंत्रालय की खेल यूनिट पर लगा रहे हैं प्रताड़ित करने का आरोपदीपक 10 दिनों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग रहे हैं मिलने का समय लेकिन नहीं मिला कई जवाब

दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके ओलंपियन दीपक कुमार दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्रालय की खेल ईकाई द्वारा खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। खिलाड़ी दीपक कुमार ने इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिलने का प्रयास किया लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा उन्हें समय नहीं दिया गया है।

कॉमनवेल्थ खेल 2018 और एशियन खेल 2018 में देश की ओर से निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा में भाग ले चुके दीपक कुमार दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में रहते हैं। दीपक का आरोप है कि दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्रालय के खेल विभाग द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है और इस मामले में वो सीएम केजरीवाल से मिलकर अपनी व्यथा बताना चाहते हैं लेकिन बीते 10 दिनों से प्रयास के बावजूद न तो मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उन्हें समय दिया और न ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने उनकी मांग पर विचार किया।

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा किये जा रहे इस बर्ताव से आहत दीपक कुमार ने सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपना दुख व्यक्त किया की है । उन्होंने लिखा है, "मैं बीते 10 दिनों से लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने का प्रयास कर रहा हूं। इसके लिए मैंने दिल्ली सीएम कार्यालय को कई बार फोन किया और अन्य माध्यम से भी प्रयास किया लेकिन उनके दफ्तर के अधिकारियों ने सारे प्रयास को ठुकरा दिया। मैं शिक्षा विभाग की खेल शाखा से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा हूं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।"

मालूम हो कि ओलंपियन दीपक कु्मार ने साल 2017 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में आयोजित राइफल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था।  उसके बाद से वो लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए पदक ला रहे हैं।

दीपक कुमार 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में चैंपियन माने जाते हैं लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा और प्रताड़ना से वो बेहद आहत महसूस कर रहे हैं। दीपक ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द उनकी मांग का संज्ञान लेंगे और शिक्षा विभाग की खेल शाखा द्वारा किये जा रहे प्रताड़ना के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उनके खेल को आगे भी जारी रखने में अमूल्य योगदान देंगे।

Web Title: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal does not have time to meet the Olympian player, shooter Deepak Kumar requested by tweeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे