दिल्ली के चांदनी चौक में लगी आग पर पांच दिन बाद पाया जा सका काबू, दमकल की 150 गाड़ियां कर रही थीं मशक्कत

By भाषा | Published: November 29, 2022 02:49 PM2022-11-29T14:49:15+5:302022-11-29T14:55:28+5:30

दिल्ली के चांदनी चौक में भागीरथ पैलेस इलाके में पिछले हफ्ते लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग को बुझाने में दमकल की 150 गाड़ियों का सहारा लेना पड़ा। कूलिंग का काम अभी भी जारी है।

Delhi Chandni Chowk fire in Bhagirath Palace area has been brought under control after 5 days says officials | दिल्ली के चांदनी चौक में लगी आग पर पांच दिन बाद पाया जा सका काबू, दमकल की 150 गाड़ियां कर रही थीं मशक्कत

दिल्ली के चांदनी चौक में लगी आग पर काबू पाया गया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsचांदनी चौक के भागीरथ पैलेस इलाके के एक थोक बाजार में लगी आग से 250 दुकानें खाक।अधिकारियों के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन 'कूलिंग' प्रक्रिया जारी है। दमकल अधिकारियों के अनुसार आग लगने के बाद दमकल की 150 गाड़ियां उसे बुझाने में जुटी हुई थीं।

नयी दिल्ली: चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस इलाके के एक थोक बाजार में लगी भीषण आग पर मंगलवार को काबू पा लिया गया है जबकि लगातार छठे दिन तपिश कम करने (कूलिंग) की प्रक्रिया जारी है। दमकल अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के बाद से दमकल की 150 गाड़ियां काम में जुटी रहीं।

अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन ‘कूलिंग प्रक्रिया जारी है। फिलहाल, दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर हैं जो ‘कूलिंग’ प्रक्रिया में जुटी हैं। यह प्रक्रिया आज भी जारी रहने की उम्मीद है।

व्यापारियों के निकाय ‘कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स’ (सीएआईटी) ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और बीमा कंपनियों से भागीरथ पैलेस बाजार के प्रभावित व्यापारियों के लिए पुनर्वास कार्य शुरू करने में मदद करने का अनुरोध किया है, जहां लगभग पांच दिन तक आग लगे रहने से 250 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई हैं।

सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल और अन्य व्यापारी नेताओं ने कहा कि दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन (डीईटीए) के साथ मिलकर प्रभावित व्यापारियों के बीमा दावों को लेकर प्रयास तेज किए जाएंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘250 से अधिक दुकानें प्रभावित हुई हैं और पांच इमारतें पूरी तरह या आंशिक रूप से जल गई हैं, जबकि तीन ढह गई हैं।’’ अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 285 और 336 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Delhi Chandni Chowk fire in Bhagirath Palace area has been brought under control after 5 days says officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे