दिल्ली उपचुनाव: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आयोग ने तीन अधिकारियों को नोटिस जारी किया

By भाषा | Updated: February 27, 2021 17:45 IST2021-02-27T17:45:12+5:302021-02-27T17:45:12+5:30

Delhi by-election: Commission issues notice to three officials for violation of code of conduct | दिल्ली उपचुनाव: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आयोग ने तीन अधिकारियों को नोटिस जारी किया

दिल्ली उपचुनाव: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आयोग ने तीन अधिकारियों को नोटिस जारी किया

नयी दिल्ली, 27 फरवरी दिल्ली की पांच निकाय सीटों पर उप चुनाव से एक दिन पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने, शहर में सर्कल रेट में 20 प्रतिशत की कटौती वाले एक विज्ञापन को लेकर, प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार और सूचना एवं प्रचार निदेशालय के दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

खिरवार, डीआईपी सचिव पद्मिनी सिंगला और निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी को जारी नोटिस में आयोग ने कहा है कि उक्त विज्ञापन, प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन है।

रविवार को शालीमार बाग, रोहिणी-सी, त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी और चौहान बांगर में मतदान होगा।

दिल्ली सरकार द्वारा सर्कल रेट में 20 प्रतिशत कटौती करने के हालिया निर्णय के संबंध में शनिवार को अखबारों में एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ था।

नोटिस में कहा गया, “आयोग के संज्ञान में आया है कि मतदान से ठीक एक दिन पहले विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में सरकारी पैसे से एक विज्ञापन प्रकाशित किया गया। यह सत्ताधारी पार्टी की उपलब्धियों का प्रचार करने के उद्देश्य से किया गया था।”

नोटिस में यह भी कहा गया, “प्रथम दृष्टया आयोग का मत है कि उक्त विज्ञापन से आचार संहिता का उल्लंघन हुआ।”

आयोग ने तीनों अधिकारियों को शनिवार शाम चार बजे तक आयोग पहुंचने को कहा है क्योंकि रविवार को मतदान होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi by-election: Commission issues notice to three officials for violation of code of conduct

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे