दिल्ली ने केवल 13 प्रतिशत टीकों की खुराक सीधे खरीदीं: केंद्र

By भाषा | Updated: May 27, 2021 21:56 IST2021-05-27T21:56:39+5:302021-05-27T21:56:39+5:30

Delhi buys only 13 percent of vaccine supplements directly: Center | दिल्ली ने केवल 13 प्रतिशत टीकों की खुराक सीधे खरीदीं: केंद्र

दिल्ली ने केवल 13 प्रतिशत टीकों की खुराक सीधे खरीदीं: केंद्र

नयी दिल्ली, 27 मई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली ने कोविड टीकों की केवल 13 प्रतिशत खुराक सीधे खरीदी हैं और बाकी केंद्र ने उसे दी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दिल्ली को केंद्र की ओर से टीकों की 45.46 लाख खुराक नि:शुल्क दी गयी हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली ने प्रत्यक्ष खरीद के तहत 8.17 लाख खुराक खरीदी हैं और निजी अस्पतालों ने 9.04 लाख खुराक खरीदी हैं तथा अब तक कुल 52.25 लाख खुराक लगाई गयी हैं।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘कोविन के आंकड़ों के अनुसार 3.8 प्रतिशत खुराक बेकार होने का पता चला है। कुल खुराक में से केवल 13 प्रतिशत राज्य स्तर पर खरीदी गयी हैं, बाकी सरकार ने दी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi buys only 13 percent of vaccine supplements directly: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे