Delhi Budget 2022: रोजगार बाजार 2.0 के जरिए महिलाओं पर रहेगा ज्यादा फोकस, "रोजगार बजट" के जरिए अगले 5 सालों में मिलेगी 20 लाख नौकरियां- बोले मनीष सिसोदिया
By आजाद खान | Updated: March 26, 2022 14:34 IST2022-03-26T12:42:25+5:302022-03-26T14:34:58+5:30
Delhi Budget 2022: बजट पर बोलते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे कोविड-19 के प्रभाव से उबर रही है।"

Delhi Budget 2022: रोजगार बाजार 2.0 के जरिए महिलाओं पर रहेगा ज्यादा फोकस, "रोजगार बजट" के जरिए अगले 5 सालों में मिलेगी 20 लाख नौकरियां- बोले मनीष सिसोदिया
Delhi Budget 2022: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। मनीष सिसोदिया ने अपने बजट भाषण में कहा कि दिल्ली में पिछले सात वर्षों में 1.78 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला और उनमें से 51,307 को सरकारी नौकरी मिली। सिसोदिया ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का लगातार आठवां बजट है और यह ‘‘रोजगार बजट’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं रोजगार सृजन और लोगों को कोविड-19 के प्रभाव से राहत देने का एजेंडा लेकर आया हूं।’’ सिसोदिया ने विधानसभा में कहा कि कोविड-19 महामारी के शुरू होने के बाद से दिल्ली में निजी क्षेत्र ने 10 लाख से अधिक नौकरियां पैदा की हैं।
रोजगार बाजार 2.0 में महिलाओं पर रहेगा फोकस
बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना के दौरान सबसे ज्यादा नौकरी महिलाओं को दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आगे चलकर रोजगार बाजार 2.0 में विशेष तौर पर महिलाओं पर ध्यान दिया जाएगा।
अगले 5 सालों में 20 लाख नौकरियां होगी पैदा-मनीष सिसोदिया
बजट पर मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, "हमें अगले पांच साल में खुदरा क्षेत्र में तीन लाख नौकरियां और अगले एक साल में 1.20 लाख से अधिक रोजगार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है। ‘स्मार्ट शहरी खेती’ पहल के तहत महिलाओं के लिए 25,000 नौकरियां पैदा होंगी। सिसोदिया ने आगे कहा कि ‘रोजगार बाजार’ के लिए 20 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए, इससे दिल्ली में 10 लाख विक्रेताओं को डारेक्ट लाभ होने की उम्मीद है। इस बजट में वित्तमंत्री ने कहा कि मैं प्रस्ताव में रखने जा रहा हूं उससे दिल्ली में 5 साल में कुल मिलाकर कम से कम 20 लाख नौकरियां पैदा होंगी।
Today we are presenting 'Rozgaar Budget' which aims to accelerate economic welfare: Delhi Finance Minister & Deputy CM Manish Sisodia in the Assembly pic.twitter.com/oLsj0ScdMj
— ANI (@ANI) March 26, 2022
क्या कहा मनीष सिसोदिया ने
सिसोदिया ने अपने बजट भाषण में कहा, ‘‘दिल्ली की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे कोविड-19 के प्रभाव से उबर रही है। 2022-23 के लिए बजट आवंटन 75,800 करोड़ रुपये है।’’ वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट आवंटन 69,000 करोड़ रुपये था। 2022-23 के लिए बजट आवंटन पिछले वर्ष की तुलना में 9.86 प्रतिशत अधिक है।
'आप' का है यह 8वां बजट
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार का यह लगातार आठवां बजट है। सिसोदिया ने कहा कि 2022-23 का बजट ‘रोजगार बजट’ है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से 2.7 प्रतिशत अधिक है।