Delhi Budget 2020: केजरीवाल सरकार के नए कार्यकाल का पहला बजट पेश, आयुष्मान भारत योजना लागू, जानें अन्य बड़ी घोषणाएं

By धीरज पाल | Published: March 23, 2020 03:53 PM2020-03-23T15:53:18+5:302020-03-23T16:17:25+5:30

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली की सरकार का अगले वित्त वर्ष के लिये 65,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

delhi budget 2020 ki taaja khabar, ayushman bharat yojana and many others yojna implement full details in hindi | Delhi Budget 2020: केजरीवाल सरकार के नए कार्यकाल का पहला बजट पेश, आयुष्मान भारत योजना लागू, जानें अन्य बड़ी घोषणाएं

Delhi Budget 2020: केजरीवाल सरकार के नए कार्यकाल का पहला बजट पेश, आयुष्मान भारत योजना लागू, जानें अन्य बड़ी घोषणाएं

Highlightsदिल्ली की सड़कों को नये तरीके से डिजाइन करने के लिये 193 करोड़ रुपये का बजट आवंटन।दिल्ली में महिलाओं के लिये मुफ्त बस यात्रा सुविधा अगले वित्त वर्ष में भी जारी रहेगी।

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार ने आज विधानसभा में नए कार्यकाल का अपना पहला बजट पेश किया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली की सरकार का अगले वित्त वर्ष के लिये 65,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट के दौरान दिल्ली सरकार ने कई बड़ी योजनाओं को लागू किया। वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की घोषणा की। 

सिसोदिया ने बजट भाषण में कहा, दिल्ली के हर स्कूल में डिजिटल कक्षा, सरकार ने इसके लिये 100 करोड़ रुपये निर्धारित किया। वहीं, उन्होंने बताया कि पिछले पांच साल में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 44 प्रतिशत ऊंची हुई। 

जानें अन्य बड़ी घोषणाएं

- सरकार ने 2020-21 के बजट में 145 नये उत्कृष्टता स्कृल का प्रस्ताव किया।
- दिल्ली सरकार ने नये अस्पतालों के लिये 724 करोड़ रुपये, नये मोहल्ला क्लिनिक और पॉलीक्लिनिक के लिये 365 करोड़ रुपये का प्रावधान किया।
- दिल्ली सरकार ने अगले वित्त वर्ष में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिये कुल 7,704 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
- दिल्ली में जमीन की कमी को देखते हुये दिल्ली सरकार चार बस डिपो को बहुमंजिला इमारतों में बदलेगी ताकि अधिक से अधिक बसों को इनमें जगह मिल सके।
- दिल्ली में महिलाओं के लिये मुफ्त बस यात्रा सुविधा अगले वित्त वर्ष में भी जारी रहेगी।
- दिल्ली सरकार ने अनाधिकृत कालोनियों में मूलभूत सुविधाओं के लिये बजट में 1,700 करोड़ रुपये का आवंटन किया।
- दिल्ली की सड़कों को नये तरीके से डिजाइन करने के लिये 193 करोड़ रुपये का बजट आवंटन।

Web Title: delhi budget 2020 ki taaja khabar, ayushman bharat yojana and many others yojna implement full details in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे