Delhi Breaking News: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 2081 हुए, मृतकों की संख्या 47 पहुंची, मरने वाले 25 मरीज 60 से ज्यादा उम्र के

By गुणातीत ओझा | Updated: April 21, 2020 05:23 IST2020-04-21T00:08:21+5:302020-04-21T05:23:56+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नये मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ कुल संख्या बढ़कर 2081 हो गई। कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत हुई है, अधिकारियों के मुताबिक, कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 47 हो गई है।

Delhi Breaking News: Corona virus infection cases increased to 2081 in Delhi number of dead reached 47 25 patients who died were over 60 | Delhi Breaking News: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 2081 हुए, मृतकों की संख्या 47 पहुंची, मरने वाले 25 मरीज 60 से ज्यादा उम्र के

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 2081 हुए

Highlightsदिल्ली में में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नये मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ कुल संख्या बढ़कर 2081 हो गई।कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत हुई है, अधिकारियों के मुताबिक, कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 47 हो गई है।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नये मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ कुल संख्या बढ़कर 2081 हो गई। कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत हुई है, अधिकारियों के मुताबिक, कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 47 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक हुई मौतों में 25 मरीज 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के थे, जबकि 12 मरीज 50-59 आयु वर्ग के और 10 मरीज 50 वर्ष से कम आयु के थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने में तैनात पांच और पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस थाने के कुल आठ पुलिसकर्मी अब तक संक्रमित हुए हैं। वहीं, दिल्ली में आज नई त्वरित एंटीबॉडी जांच किट के जरिए 62 लोगों की जांच की गई और इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को निषिद्ध क्षेत्र नबी करीम के 62 लोगों की नई त्वरित एंटीबॉडी जांच किट के जरिए जांच की गई।

दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 3,000 से ज्यादा लोग हिरासत में लिये गए

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) दिल्ली में जारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सोमवार को 3,000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि करीब 273 मामले दर्ज किये गए। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक 3,562 लोगों को भारतीय दंड संहिता की धारा 65 के तहत पकड़ा गया।

इसके अलावा शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 273 मामले धारा 188 का उल्लंघन करने को लेकर दर्ज किये गए। पुलिस ने बताया कि 331 वाहन जब्त किये गए और 160 मामले लोगों द्वारा बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकलने पर दर्ज किये गए। राष्ट्रीय राजधानी में बंद के आदेश का उल्लंघन करने पर 24 मार्च से अब तक 1,01,618 लोगों को हिरासत में लिया गया।

Web Title: Delhi Breaking News: Corona virus infection cases increased to 2081 in Delhi number of dead reached 47 25 patients who died were over 60

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे