Delhi Bomb Threat: स्कूलों के बाद दिल्ली के 4 अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर पुलिस
By आकाश चौरसिया | Updated: May 14, 2024 13:39 IST2024-05-14T13:14:53+5:302024-05-14T13:39:51+5:30
Delhi hospitals receive bomb threat: दिल्ली के स्कूलों के बाद अस्पतालों को बम से उड़ानें की धमकी मिली। इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आई है, जिसमें बताया गया कि उन्हें यह कॉल के द्वारा पता चला कि ऐसा भी कुछ अस्पताल में हो सकता है।

फाइल फोटो
Delhi hospitals receive bomb threat: दिल्ली के चार अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मंगलवार को मिली। इनमें दीपचंद बंधु अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल शामिल हैं, जिन्हें ये धमकियां मिली हैं। यह घटनाक्रम इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे और दिल्ली के आधा दर्जन से अधिक सरकारी अस्पतालों को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिलने के दो दिन बाद आया है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, आजीआई एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए 12 मई, 2024 को अपरिचित अकाउंट के जरिए धमकी मिली थी। ईमेल भेजने वाले ने परिसर के अंदर एक विस्फोटक उपकरण होने की बात कही। इसी तरह के ईमेल बुराड़ी के सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल को धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
इन अस्पतालों की सूची में शामिल हैं कि डाबरी में दादा देव अस्पताल, हरि नगर में दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल, दिलशाद गार्डन में गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल, मल्का गंज का हिंदू राव अस्पताल और राजपुर का अरुणा आसफ अली सरकारी अस्पताल शामिल है।
बम की धमकी वाले ये ईमेल दिल्ली-एनसीआर के 150 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी मिलने के लगभग दो सप्ताह बाद आए हैं, जिससे अभिभावकों में दहशत फैल गई थी। हालांकि, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर ईमेल को धोखा करार दिया था।
अधिकारियों ने बताया था कि पुलिस को 12 मई को दोपहर 3 बजे बुराड़ी अस्पताल से धमकी के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद शहर भर के कई अन्य अस्पतालों से शिकायतें आईं और पुलिस टीमों को भेजा गया, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध होने की बात सामने नहीं आई है। उस दौरान ईमेल से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3, बुराड़ी अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, बारा हिंदू राव अस्पताल, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय, डाबड़ी के दादा देव अस्पताल और अरुणा आसफ अली धमकियां मिलीं।