दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जैन के घर का पानी कनेक्शन काटने की कोशिश की

By भाषा | Updated: July 12, 2021 16:57 IST2021-07-12T16:57:12+5:302021-07-12T16:57:12+5:30

Delhi BJP workers tried to cut the water connection of Jain's house | दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जैन के घर का पानी कनेक्शन काटने की कोशिश की

दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जैन के घर का पानी कनेक्शन काटने की कोशिश की

नयी दिल्ली, 12 जुलाई दिल्ली में कथित रूप से खराब पानी की आपूर्ति को लेकर सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येन्द्र जैन के घर का पानी का कनेक्शन काटने की कोशिश कर रहे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिये पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अगले दो दिन में मुद्दे का समाधान नहीं निकाला गया, तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की पानी की आपूर्ति काट दी जाएगी।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने कथित रूप से दिल्ली को उसके हिस्से का जल उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर रविवार को हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता के पटेल नगर स्थित आवास के पानी कनेक्शन को कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके जवाब में सोमवार को भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा नेता और कार्यकर्ता सोमवार को सिविल लाइंस इलाके में डीजेबी के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर जमा हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि ''खराब'' पानी की आपूर्ति के कारण शहर के लोग संकट का सामना कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा, ''दिल्ली में लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। केजरीवाल सरकार के मंत्रियों को पानी की आपूर्ति बंद होने पर लोगों की समस्याओं का एहसास होगा।''

बाद में प्रदर्शनकारी उसी इलाके में रहने वाले जैन के आवास पर पहुंचे और पानी का कनेक्शन काटने का प्रयास किया।

दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने कहा, ''हमने जैन के आवास के बाहर पानी की लाइन को हटाने के लिए एक जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया। अगर दिल्ली सरकार अगले दो दिनों में लोगों के सामने आने वाले पानी के संकट को हल करने में विफल रहती है, तो हम केजरीवाल के आवास का पानी का कनेक्शन भी काट देंगे।''

उन्होंने कहा, ''पुलिस ने पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया और प्रदर्शन के दौरान हमारे लोगों को हिरासत में लिया गया।'' दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने रविवार को दावा किया था कि हरियाणा दिल्ली के पानी के वैध हिस्से को रोक रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय का रुख कर हरियाणा को राजधानी के वैध हिस्से का पानी जारी करने का निर्देश देने की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि डीजेबी इस गर्मी में शहर के निवासियों को 1,150 एमजीडी की मांग के मुकाबले रोजाना 945 मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी की आपूर्ति कर रहा है।

उन्होंने कहा था कि फिलहाल दिल्ली को हरियाणा से 609 एमजीडी के मुकाबले 479 एमजीडी पानी मिल रहा है। इसके अलावा, दिल्ली 90 एमजीडी भूजल खींचती है और ऊपरी गंग नहर से 250 एमजीडी प्राप्त करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi BJP workers tried to cut the water connection of Jain's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे