दिल्ली: BJP नेताओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन, आप के बागी नेता कपिल मिश्रा भी हुए शामिल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 16, 2018 05:58 PM2018-06-16T17:58:46+5:302018-06-16T17:58:46+5:30

दिल्ली में बीजेपी नेताओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सीएम केजरीवाल के पोस्टर्स जलाए गए।

Delhi: BJP leaders did the demolition protest, including rebel leader Kapil Mishra | दिल्ली: BJP नेताओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन, आप के बागी नेता कपिल मिश्रा भी हुए शामिल

दिल्ली: BJP नेताओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन, आप के बागी नेता कपिल मिश्रा भी हुए शामिल

नई दिल्ली, 16 जून: राजधानी दिल्ली में बीजेपी नेताओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सीएम केजरीवाल के पोस्टर्स जलाए गए। इसके साथ केजरीवाल विरोधी नारे 'साथ ही बिल से बाहर आओ, दिल्ली को पानी दो के नारे लगाए गए जैसे नारे लगाए गए।



बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के दिग्गज चार नेता सोमवार ( 11 जून )शाम से अपनी मांगों को लेकर उपराज्यपाल के दफ्तर में धरने पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वह धरने पर रही रहेंगे। इस बीच मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की  है।

ये भी पढ़ें: पांचवे दिन भी नहीं सुधरे दिल्ली के हालात, ‘खतरनाक’ स्तर पर बरकरार प्रदूषण

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं ने दिल्ली सीएम आवास के सामने धरना शुरू कर दिया है।  वह मुख्यमंत्री के कार्यालय में तीन दिन से धरने पर बैठे हुए हैं।  बताया जा रहा है कि बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति से मुख्यमंत्री को परामर्श देने का अनुरोध किया है।  बीजेपी ने अपने धरने में आप के बागी नेता कपिल मिश्रा को भी शामिल किया है।  बीजेपी नेताओं का कहना है कि वह यह धरना तब तक जारी रखेंगे जबतक की सीएम केजरीवाल अपना धरना खत्म करके  वापस से काम शुरू नहीं कर देते।   खबरों की मानें तो बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री के धरने पर बैठने को लेकर राष्ट्रपति को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों के बचकानी और गैर-जिम्मेदाराना हरकत के चलते दिल्ली में संवैधानिक संकट पैदा होने की बात कही है।  

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया में इस तरह फैलाई गई अफवाह, मॉब लिंचिंग से 10 लोगों की मौत

बता दें कि सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को दोबारा चिट्ठी लिख आईएएस की हड़ताल खत्म करने के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की है और साथ ही कहा है कि उनका धरना अपने फायदे के लिए नहीं बल्कि दिल्ली की जनता की भलाई के लिए है। लेकिन पीएम मोदी ने अभी तक इसके उपर कोई जवाब नहीं दिया है। 

Web Title: Delhi: BJP leaders did the demolition protest, including rebel leader Kapil Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे