Delhi Assembly Elections: अरविंद केजरीवाल को झटका, आप के पूर्व विधायक आसिम अहमद खान और देवेंद्र सहरावत कांग्रेस में शामिल?, लड़ेंगे चुनाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 24, 2024 11:25 IST2024-12-24T11:24:10+5:302024-12-24T11:25:11+5:30

Delhi Assembly Elections: आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक आसिम अहमद खान और देवेंद्र सहरावत कांग्रेस में शामिल हो गए।

Delhi Assembly Elections Shock Arvind Kejriwal former AAP MLA Asim Ahmed Khan and Devendra Sehrawat join Congress will contest elections | Delhi Assembly Elections: अरविंद केजरीवाल को झटका, आप के पूर्व विधायक आसिम अहमद खान और देवेंद्र सहरावत कांग्रेस में शामिल?, लड़ेंगे चुनाव

file photo

Highlightsकांग्रेस केवल बातें करने में विश्वास नहीं रखती।दिल्लीवासी इस बार झांसे में नहीं आएंगे।तत्काल माफी की मांग की। 

Delhi Assembly Elections: कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र तैयार करने के संबंध में सोमवार को एक बैठक आयोजित की। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेन्द्र यादव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पार्टी ने घोषणापत्र में क्या शामिल किया जाना चाहिए, इस पर लोगों से बातचीत की है। यादव ने कहा, "हमारा मानना है कि केवल वही वादे किए जाने चाहिए जिन्हें पूरा किया जा सके। कांग्रेस केवल बातें करने में विश्वास नहीं रखती।" इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक आसिम अहमद खान और देवेंद्र सहरावत कांग्रेस में शामिल हो गए।

यादव ने कहा कि ग्रेस यह कहती आ रही है कि भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) मिलकर झूठे वादों से दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है। यादव ने आरोप लगाया, "दोनों पार्टियां विधानसभा चुनावों को देखते हुए खोखले वादे और बयानबाजी कर रही हैं, हालांकि दिल्लीवासी इस बार उनके झांसे में नहीं आएंगे।

क्योंकि पिछले 10 वर्षों में भाजपा और ‘आप’ का इतिहास भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और अधूरे वादों का रहा है।" उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता संसद में बाबासाहेब आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों और 'ब्लॉक' में पदयात्रा करेंगे। उन्होंने शाह के इस्तीफे और तत्काल माफी की मांग की। 

Web Title: Delhi Assembly Elections Shock Arvind Kejriwal former AAP MLA Asim Ahmed Khan and Devendra Sehrawat join Congress will contest elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे