Delhi Assembly Elections Results: आप दफ्तर पर जश्न का माहौल, सीएम केजरीवाल पहुंचे, कांग्रेस-भाजपा फुस्स
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2020 09:04 IST2020-02-11T09:04:18+5:302020-02-11T09:04:18+5:30
दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गया है। आप ने रुझान के अनुसार दिल्ली में फिर से सरकार बना ली है। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट है। कुल 672 प्रत्याशी मैदान में है। अभी तक के रुझान में आप को 55 और भाजपा को 14 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है।

दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतगणना आरंभ हो गई। मतों की गणना के लिए स्थापित किए गए विभिन्न केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गया है। आप ने रुझान के अनुसार दिल्ली में फिर से सरकार बना ली है। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट है। कुल 672 प्रत्याशी मैदान में है। अभी तक के रुझान में आप को 55 और भाजपा को 14 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है।
रुझानों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। अरविंद केजरीवाल भी अब अपने घर से निकल चुके हैं और सीधे आम आदमी पार्टी दफ्तर पहुंच गए हैं। दिल्ली की रोहिणी सीट से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता आगे चल रहे हैं, कांग्रेस की कृष्णा तीरथ भी इस वक्त आगे चल रही हैं। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज शुरुआती राउंड में बढ़त बनाए हुए हैं।
दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ हो गई, जो कई दौर में की जाएगी। ‘एक्जिट पोल’ में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की जीत का अनुमान व्यक्त किए जाने और चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत की घोषणा में देरी होने के बाद से विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर लोगों के बीच जिज्ञासा बहुत बढ़ गयी है।
सिंह ने कहा, ‘‘ मतणगना के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है। मतगणनाा निर्वाचन आयोग की तय प्रक्रियाओं के तहत की जा रही है।’’ उन्होंने बताया कि दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ पहले सुबह साढ़े आठ बजे तक डाक मत पत्रों की गिनती की जाएगी और इसके बाद ईवीएम के जरिए डाले गए मतों की गणना की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मतदान केंद्र 70 विधानसभा क्षेत्रों में 21 स्थानों पर स्थापित किए गए हैं।
हर केंद्र में कई मतगणना कक्ष है जिनकी संख्या उस जिले में आने वाले निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या के समान है।’’ हर ईवीएम के साथ एक मतपत्र इकाई (बीयू), एक नियंत्रण इकाई (सीयू) और एक वीवीपीएटी संलग्न है। अधिकारी ने बताया कि हर निर्वाचन क्षेत्र से सीयू के जरिए मतणना के बाद पांच वीवीपीएटी को चुना जाएगा और उनकी गणना की जाएगी। इस चुनाव के लिए मतदान शनिवार को हुआ था जिसे आप और भाजपा के मुकाबले के रूप में देखा गया।
मतदान के करीब 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की कि अंतिम मतदान प्रतिशत 62.59 रहा जो 2015 की तुलना में पांच फीसद कम है। उसने कहा कि उसने आंकड़े संकलन की निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया। आप ने मत प्रतिशत की घोषणा में देरी को लेकर सवाल उठाये।
मतगणना केंद्र पूर्वी दिल्ली के सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, पश्चिम दिल्ली के एनएसआईटी द्वारका, दक्षिणपूर्वी दिल्ली के मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी और जी बी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी, मध्य दिल्ली में सर सी वी रमण आईटीआई, धीरपुर और उत्तरी दिल्ली के बवाना में राजीव गांधी स्टेडियम एवं अन्य स्थान हैं। अधिकारियों के अनुसार मतगणना के लिए 33 पर्यवेक्षक तैनात हैं।