BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा-फ्री के लालच में बह गए दिल्लीवासी, शिक्षा-विकास पर होता चुनाव तो शिक्षा मंत्री नहीं होते पीछे

By स्वाति सिंह | Updated: February 11, 2020 13:55 IST2020-02-11T13:54:36+5:302020-02-11T13:55:28+5:30

ताजा रुझान के अनुसार आप दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 57 पर अभी आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी केवल 13 सीट पर बढ़त बनाने में कामयाब हो सकी है। दूसरी ओर कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका है।

Delhi assembly elections result: BJP MP Pravesh Verma says Delhiites are swept away by the greed of free | BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा-फ्री के लालच में बह गए दिल्लीवासी, शिक्षा-विकास पर होता चुनाव तो शिक्षा मंत्री नहीं होते पीछे

प्रवेश वर्मा ने कहा 'मैं परिणाम को स्वीकार करता हूं।

Highlightsदिल्ली चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं।आप दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 57 पर अभी आगे चल रही है।

दिल्ली चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं। शुरुआती दो घंटे के रुझान के बाद ही बड़ी संख्या में 'आप' के कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस पहुंचने लगे थे। समय के साथ बीजेपी के मुकाबले सीट के बढ़ते अंतर ने आप कार्यकर्ताओं के उत्साह को और दोगुना कर दिया।

ताजा रुझान के अनुसार आप दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 57 पर अभी आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी केवल 13 सीट पर बढ़त बनाने में कामयाब हो सकी है। दूसरी ओर कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका है। इसी बीच बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने हार स्वीकार करते हुए केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा '  आम आदमी पार्टी फ्री बिजली-पानी का चुनाव जीत रही है।

प्रवेश वर्मा ने कहा 'मैं परिणाम को स्वीकार करता हूं। हम कड़ी मेहनत करेंगे और अगले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन देंगे। अगर यह चुनाव शिक्षा और विकास पर होता, तो शिक्षा मंत्री (मनीष सिसोदिया) पीछे नहीं होते।'

बता दें कि मनीष सिसोदिया 2182 वोटों से पीछे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी के रवि नेगी आगे चल रहे हैं। मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा तीन बार जीत दर्ज की है। इस सीट से बीजेपी अंतिम बार 1993 में जीत दर्ज की थी। इसके बाद से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।  

सिसोदिया को 41 फीसदी वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के उम्मीदवार नुकुल को 32 फीसदी वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के अनिल कुमार को 23 फीसदी वोट मिले थे।  2015 में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को भारी अंतर से हराते हुए एक बार फिर विधायक बने। उन्हें 53 फीसदी वोट हासिल किए थे। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार विनोद कुमार बिन्नी को 33 फीसदी वोट मिले थे। 

Web Title: Delhi assembly elections result: BJP MP Pravesh Verma says Delhiites are swept away by the greed of free

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे