दिल्ली चुनाव: दिल्ली के दंगल पर फैसला आज, इन 13 सीटों पर है खास नजर

By स्वाति सिंह | Published: February 11, 2020 08:47 AM2020-02-11T08:47:26+5:302020-02-11T08:47:26+5:30

वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की नजफगढ़, कृष्णा नगर, शकूरबस्ती, लक्ष्मीनगर, रोहिणी सीटों पर हार जीत का अंतर काफी कम रहा था। जबकि मुस्तफाबाद, गांधी नगर, रोहताश नगर, घौंडा, राजौरी गार्डन, विश्वास नगर, शालीमार बाग और शाहदरा विधानसभा सीटों पर पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत गिरा है।

Delhi assembly elections result 2020: BJP-AAP Congress have battle,najafgar,, krishna nagar laxminagar rohini | दिल्ली चुनाव: दिल्ली के दंगल पर फैसला आज, इन 13 सीटों पर है खास नजर

पिछले विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर वोटिंग 30 फीसदी से नीचे रही थी

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार सुबह से आने शुरू हो जाएंगे। सरकार बनाने में यह सीटें अहम रहती हैं।

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार सुबह से आने शुरू हो गए हैं। दिल्ली चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि हर चुनाव में करीब दो दर्जन सीटों पर मुकाबला कड़ा रहता है। इन सीटों पर जीत-हार का अंतर बहुत ज्यादा नहीं होता है। सरकार बनाने में यह सीटें अहम रहती हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में 15 सौ से लेकर 12 हजार तक के अंतर से जिन सीटों पर भाजपा ने हार-जीत दर्ज की है ऐसी 13 सीटों को लेकर भाजपा ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है। हालांकि इन सीटों पर इस बार मतदान 10.32 फीसदी तक लुढ़का है। 

इन सीटों पर मतदान में गिरावट के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि इससे भाजपा को फायदा होगा। ऐसे में 11 फरवरी को आने वाले नतीजों में यह देखना रोचक होगा कि इन सीटों पर भाजपा अपनी साख बचाने में कामयाब हुई या नहीं। भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए 240 सांसदों को अलग-अलग स्थानों पर प्रचार के लिए उतार हुआ था। 

पिछले विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर वोटिंग 30 फीसदी से नीचे रही थी उसे खुद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा देख रहे हैं, जहां वोटिंग प्रतिशत 30 फीसदी से अधिक रहा था उन सीटों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देख रहे थे। दिल्ली के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और भाजपा शासित राज्यों के प्रमुख नेताओं, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सहित सब लगे हुए थे। अब जीत हार के कम अंतर वाली सीटों पर भाजपा को कितना सफलता मिली है यह नतीजों से स्पष्ट हो जाएगा। 

इन सीटों पर जीत का अंतर रहा है काफी कम 

वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की नजफगढ़, कृष्णा नगर, शकूरबस्ती, लक्ष्मीनगर, रोहिणी सीटों पर हार जीत का अंतर काफी कम रहा था। जबकि मुस्तफाबाद, गांधी नगर, रोहताश नगर, घौंडा, राजौरी गार्डन, विश्वास नगर, शालीमार बाग और शाहदरा विधानसभा सीटों पर पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत गिरा है। यहां भी पिछले चुनाव में 6 हजार से लेकर 11 हजार तक हार-जीत का अंतर रहा था। जिसके चलते इनके परिणामों को देखना दिलचस्प होगा।

Web Title: Delhi assembly elections result 2020: BJP-AAP Congress have battle,najafgar,, krishna nagar laxminagar rohini

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे