दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग प्रकिया पूरी की गई। मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से खत्म होने के बाद देर शाम से अलग-अलग टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल के जरिए नतीजों का परिणाम दिखाया गया। न्यूज एक्स ने आम आदमी पार्टी को 53 से 57 सीट पर जीत बताया है। जबकि बीजेपी को 11 से 17 सीट पर जीत मिल सकती है। वहीं टाइम्स नाउ की बात करें तो टाइम्स ने भी केजरीवाल सरकार की जीत पक्की बताई है।
टाइम्स नाउ के मुताबिक आप 44 और बीजेपी 26 सीटों पर अपना कब्जा जमा रही है। दिल्ली के 1,47,86,382 मतदाता द्वारा अब यह तय होगा कि दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी। इस बार 54.65 फीसदी लोगों ने वोट किया। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 67.08 फीसदी मतदान हुआ था।
चैनल/एजेंसी आप बीजेपी INC+ Others
टाइम्स नाउ-IPSOS 44 26 00-00 00-00
न्यूज एक्स- 53-57 11-17 0-2 00-00
रिपब्लिक- 48-61 9-21 0-1 00-00
एबीपी- 49-63 5-19 0-4