दिल्ली चुनाव: जजपा इस सप्ताह लड़ने वाली सीटों के बारे में करेगी फैसला
By भाषा | Updated: January 15, 2020 05:41 IST2020-01-15T00:10:17+5:302020-01-15T05:41:55+5:30
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने यहां कहा, ‘‘अगले दो तीन दिनों में हम बैठक करेंगे और इसके बाद फैसला करेंगे कि कौन सी सीटें हमारे लड़ने के लिए उपयुक्त हैं।’’

दिल्ली चुनाव: जजपा इस सप्ताह लड़ने वाली सीटों के बारे में करेगी फैसला
जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने मंगलवार को कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुकाबले वाली सीटों को लेकर वह इस सप्ताह फैसला कर लेगी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने यहां कहा, ‘‘अगले दो तीन दिनों में हम बैठक करेंगे और इसके बाद फैसला करेंगे कि कौन सी सीटें हमारे लड़ने के लिए उपयुक्त हैं।’’
हरियाणा में जजपा का भाजपा के साथ गठबंधन है। जजपा ने शनिवार को कहा था कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी, लेकिन गठबंधन के सवाल पर गेंद को भगवा दल के पाले में कर दिया था।
पार्टी ने 2019 का लोकसभा चुनाव हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था। चौटाला ने संवाददाताओं से कहा था कि उनकी पार्टी दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्रों में ‘‘एक या दो दर्जन सीटों’’ पर चुनाव लड़ने की सोच रही है।