Delhi Assembly Elections 2025: निजी गार्ड रखने पर पैसा देंगे केजरीवाल?, आरडब्ल्यूए पर डोरे डाल रहे आप संयोजक

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 10, 2025 13:20 IST2025-01-10T13:18:58+5:302025-01-10T13:20:55+5:30

Delhi Assembly Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता में लौटती है तो ‘रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन’ (आरडब्ल्यूए) को सुरक्षा के वास्ते निजी गार्ड रखने के लिए धन दिया जाएगा।

Delhi Assembly Elections 2025 Arvind Kejriwal says Aam Aadmi Party returns power Resident Welfare Associations RWAs given funds hire private guards security see video watch | Delhi Assembly Elections 2025: निजी गार्ड रखने पर पैसा देंगे केजरीवाल?, आरडब्ल्यूए पर डोरे डाल रहे आप संयोजक

file photo

Highlightsदिल्ली के निवासियों की भलाई की परवाह नहीं की और 27 वर्ष से सत्ता से दूर हैं।दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होने हैं। आठ फरवरी को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक चुनावी वादे में कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी के सत्ता में लौटने पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को निजी सुरक्षा गार्ड रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वित्तीय सहायता की राशि और नियुक्त किए जाने वाले गार्ड की संख्या के बारे में दिशानिर्देश बाद में तय किए जाएंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने दिल्ली के निवासियों की भलाई की परवाह नहीं की और इसी कारण वे 27 वर्ष से सत्ता से दूर हैं।

  

उन्होंने कहा कि आप को दिल्ली के लोगों की चिंता है और इसीलिए उन्होंने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है ताकि लोग निजी सुरक्षा गार्ड की भर्ती करके अपने आस-पास बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होने हैं। आठ फरवरी को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।

  

Web Title: Delhi Assembly Elections 2025 Arvind Kejriwal says Aam Aadmi Party returns power Resident Welfare Associations RWAs given funds hire private guards security see video watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे