लाइव न्यूज़ :

Delhi Assembly Elections: 70 सीट और 230 दावेदार?, हर क्षेत्र में 3-4 प्रत्याशी ठोक रहे दावा, भाजपा जल्द जारी करेगी सूची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 21, 2024 06:02 IST

Delhi Assembly Elections: भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार की गई 700 से अधिक उम्मीदवारों की सूची में से योग्य उम्मीदवारों के नाम छांटने के लिए चार घंटे से अधिक समय तक बैठक की।

Open in App
ठळक मुद्देसमिति ने 70 सीट में से प्रत्येक पर संभावित उम्मीदवारों के लिए तीन से चार नामों को सूचीबद्ध किया है। नामों पर आगे चर्चा की जाएगी और शनिवार को होने वाली समिति की अगली बैठक में नामों को सूची बनायी जाएगी।अगले सप्ताह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने की संभावना है।

नई दिल्लीः दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य चुनाव समिति ने कुल 70 सीट के लिए लगभग 225 से 230 संभावित उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार की है। पार्टी नेताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस प्रक्रिया से जुड़े पार्टी के एक शीर्ष नेता ने बताया कि भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार की गई 700 से अधिक उम्मीदवारों की सूची में से योग्य उम्मीदवारों के नाम छांटने के लिए बृहस्पतिवार को चार घंटे से अधिक समय तक बैठक की।

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव समिति ने 70 सीट में से प्रत्येक पर संभावित उम्मीदवारों के लिए तीन से चार नामों को सूचीबद्ध किया है। इन नामों पर आगे चर्चा की जाएगी और शनिवार को होने वाली समिति की अगली बैठक में नामों को सूची बनायी जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा सूची पर चर्चा किए जाने के बाद अगले सप्ताह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने की संभावना है।

भाजपा, उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को पूरा करने में काफी समय ले रही है, जबकि उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने पहले ही अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने भी अब तक 21 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी के नेता ने बताया कि अब तक जो नाम चुने गए है, उनमें भाजपा की दिल्ली इकाई के कई वरिष्ठ नेता, हाल ही में दल बदलने वाले अन्य दलों के प्रमुख चेहरे और पार्टी के मौजूदा विधायक टिकट के लिए प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा को दिल्ली के लोगों से अब तक एक लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं और इसमें अधिकतर सुझाव प्रदूषण, बिजली, पानी तथा सड़कों की स्थिति से संबंधित हैं।

दिल्ली में भाजपा की चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रमुख बिधूड़ी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जनता से प्राप्त ‘फीडबैक’ में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना को एक ‘धोखा’ बताया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि मुफ्त में बिजली, पानी और बस यात्रा की सुविधाएं जारी रहेंगी और इनका बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जाएगा।

जिससे जनता को इसका वास्तविक लाभ मिल सके। भाजपा सूत्रों ने दावा किया कि पार्टी ने आप की मुफ्त सुविधाओं और महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने, वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा उपचार देने जैसे चुनावी वादों का मुकाबला करने के लिए अपनी योजनाएं बनाई हैं।

बिधूड़ी ने कहा, ‘‘लोगों की ओर से मिले अधिकतर सुझाव दिल्ली जल बोर्ड से जुड़ी सीवर के पानी की समस्या, बिजली के महंगे बिल, प्रदूषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा से संबंधित थे। उन्होंने दावा किया कि महिलाएं मुफ्त बस यात्रा को ‘धोखा’ मानती हैं, क्योंकि सड़कों पर बसें उपलब्ध ही नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा कि लोगों से प्राप्त हुए इन सुझावों को भाजपा, सत्ता में आने के बाद दिल्ली के लिए सरकारी योजनाओं में शामिल करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को अब तक सोशल मीडिया के माध्यम से 40 हजार से अधिक सुझाव और विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने वाली ‘संकल्प पत्र’ वैन के माध्यम से 60 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। बिधूड़ी ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ हुई 40 से अधिक बैठकों के माध्यम से भी सुझाव प्राप्त किए गए।

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020BJPकांग्रेसअमित शाहAmit Shah
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें