Delhi Results: कांग्रेस का नहीं खुला खाता, सुभाष चोपड़ा बोले- BJP और AAP के ध्रुवीकरण की राजनीति से गिरा हमारा वोट प्रतिशत

By विनीत कुमार | Published: February 11, 2020 12:31 PM2020-02-11T12:31:09+5:302020-02-11T12:31:09+5:30

Delhi Assembly Election Results 2020: दिल्ली कांग्रेस से प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इस पर विचार किया जाएगा कि ऐसे नतीजे के कारण क्या रहे।

Delhi Assembly Election Results 2020: Subhash Chopra says I take responsibility of congress defeat | Delhi Results: कांग्रेस का नहीं खुला खाता, सुभाष चोपड़ा बोले- BJP और AAP के ध्रुवीकरण की राजनीति से गिरा हमारा वोट प्रतिशत

Delhi Results: सुभाष चोपड़ा ने कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली

HighlightsDelhi Results: दिल्ली चुनाव में 2015 के बाद कांग्रेस का फिर खराब प्रदर्शनरुझानों के अनुसार कांग्रेस का नहीं खुला खाता, सुभाष चोपड़ा ने कहा- ध्रुवीकरण की राजनीति के कारण गिरा वोट प्रतिशत

Delhi Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के आ रहे नतीजों ने आम आदमी पार्टी (आप) के एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने के दरवाजे खोल दिए हैं। वहीं, दिल्ली चुनाव में सबसे खराब प्रदर्शन एक बार फिर कांग्रेस का रहा है। कांग्रेस अब तक के आए रुझानों में खाता खोलती भी नहीं दिख रही है। 

इन सब के बीच दिल्ली कांग्रेस से प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इस पर विचार किया जाएगा कि ऐसे नतीजे के कारण क्या रहे। दरअसल, चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार अब तक आप 58 सीटों पर जबकि बीजेपी 12 सीट पर आगे है। इससे पहले 2015 में भी कांग्रेस दिल्ली में अपना खाता नहीं खोल सकी थी।  

Delhi Results: सुभाष चोपड़ा ने ली जिम्मेदारी

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सुभाष चोपड़ा ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा- 'मैं पार्टी के प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। हम इसके पीछे के कारण को जानने की कोशिश करेंगे। हमारे वोट प्रतिशत की गिरावट का कारण बीजेपी और आप के ध्रुवीकरण वाली राजनीति के कारण हुआ।'


वहीं, दूसरी ओर दिल्ली चुनाव के नतीजों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'हम पहले से ही इससे वाकिफ थे। सवाल उठता है कि बीजेपी को क्या हुआ जो इतने बड़े-बड़े दावे कर रही थी।'

Web Title: Delhi Assembly Election Results 2020: Subhash Chopra says I take responsibility of congress defeat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे