Delhi Election Result: मनीष सिसोदिया का दावा, 'हमने 5 साल लोगों के लिए काम किया, जीत का पूरा भरोसा'
By विनीत कुमार | Updated: February 11, 2020 08:04 IST2020-02-11T08:04:20+5:302020-02-11T08:04:20+5:30
Delhi Assembly Election: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। मनीष सिसोदिया तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं।

दिल्ली चुनाव: मनीष सिसोदिया को जीत का भरोसा (फोटो-एएनआई)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बनने की उम्मीद जताई है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप की सरकार ने पांच साल तक लोगों के लिए काम किया है और इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर वे सत्ता में वापसी करेंगे। इससे पहले मनीष सिसोदिया ने मंगलवार सुबह अपने घर में पूजा-पाठ भी किया।
मनीष सिसोदिया को जीत का भरोसा
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मनीष सिसोदिया ने कहा, 'हम आज जीत को लेकर आश्वस्त हैं क्योंकि हमने पिछले पांच साल लोगों के लिए काम किया है।'
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia: We are confident of a win today because we have worked for people in the last 5 years. https://t.co/kBIW1zRSjHpic.twitter.com/eUuiVKSsk5
— ANI (@ANI) February 11, 2020
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। मनीष सिसोदिया तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। वहीं, इस सीट से भारतीय जनता पार्टी से रवि नेगी और कांग्रेस से लक्ष्मण रावत चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव हुए थे जिसके नतीजे आज आ रहे हैं। मतदान के बाद लगभग सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की बात कही गई है। हालांकि, एग्जिट पोल के बाद मनोज तिवारी सहित कई और बीजेपी सांसदों और नेताओं के 40 से ज्यादा सीट जीतने के दावों ने नतीजों को दिलचस्प बना दिया है।
मनोज तिवारी ने मंगलवार सुबह भी एक बार फिर दावा किया कि नतीजों के बाद बीजेपी दिल्ली सरकार में आ रही है। मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं नर्वस नहीं हूं। आज का दिन बीजेपी के लिए अच्छा होगा। बीजेपी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीजेपी आज दिल्ली सरकार में आ रही है।'