सदन में बोले बीजेपी विधायक- आतंकवादियों की तरह मत बोलो, तिलमिलाए आप MLA

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 7, 2018 12:30 IST2018-08-07T12:30:05+5:302018-08-07T12:30:05+5:30

बीजेपी विधायक ओपी शर्मा अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान आप एमएलए अमानतुल्लाह खान कुछ टोका-टोकी कर रहे थे। इससे नाराज बीजेपी विधायक ने आप एमएलए को कहा कि वे अतंकवादियों कि तरह बात ना करें।

delhi assembly bjp MLA says aap mla amanatullah khan terrorist | सदन में बोले बीजेपी विधायक- आतंकवादियों की तरह मत बोलो, तिलमिलाए आप MLA

सदन में बोले बीजेपी विधायक- आतंकवादियों की तरह मत बोलो, तिलमिलाए आप MLA

नई दिल्ली, 7 अगस्त: दिल्ली विधानसभा में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक और सत्ताधारी आम पार्टी के एक विधायक से तू-तू, मैं-मैं हो गई। वाकया ये था कि बीजेपी विधायक ओपी शर्मा अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान आप एमएलए अमानतुल्लाह खान कुछ टोका-टोकी कर रहे थे। इससे नाराज बीजेपी विधायक ने आप एमएलए को कहा कि वे अतंकवादियों कि तरह बात ना करें।

इस पर आप के विधायक भड़क गए और विधानसभा में हो-हल्ला मच गया। इसके बाद आप के विधायक विधानसभा अध्यक्ष से मामले में ओपी शर्मा के द्वारा माफी मांगने की मांग करने लगे। इस बीच सदन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी वहाँ पहुंचे और ओपी शर्मा के बयान पर अपति जताई।

उन्होंने कहा कि मुसलमान को आतंकवाद से जोड़ने के लिए ओपी शर्मा को माफी मांगनी चाहिए और कहा कि दुर्भाग्यवश केंद्र में ऐसी पार्टी की सरकार है जो ऐसा ही माहौल तैयार कर रही है। यहां विपक्ष में ऐसे लोग बैठे हैं जो मुसलमान का मतलब आतंकी धारणा साबित करना चाहते हैं। यह देश एक धर्म या जाति का नही हैं। बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे मामले को विशेषधिकारी समिति को सौंप दिया।

विश्वास नगर के भाजपा विधायक ओपी शर्मा सदन में बिजली, पानी और नाले की समस्या पर बोल रहे थे। इस बीच अमानतुल्लाह खान ने अचानक टोकना शुरू कर दिया। इस पर ओपी शर्मा भड़क गए। इस बीच अमानुतुल्ला खान ने सदन को बताया कि जब ओपी शर्मा ने अधिकारियों को पीटने की भी बात की। वे लगातार अधिकारियों को बेइज्जत कर रहें थे तो मैंने अपति जताई  थी।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: delhi assembly bjp MLA says aap mla amanatullah khan terrorist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे