Bihar Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, नीतीश कुमार को बीजेपी के साथ नहीं जाना चाहिए था

By धीरज मिश्रा | Published: January 29, 2024 04:45 PM2024-01-29T16:45:12+5:302024-01-29T16:56:41+5:30

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है। अरविंद ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने रविवार को जो किया वह ठीक नहीं किया। उन्हें बीजेपी के साथ नहीं जाना चाहिए था। यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।

Delhi Arvind Kejriwal said Nitish Kumar should not have gone there BJP | Bihar Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, नीतीश कुमार को बीजेपी के साथ नहीं जाना चाहिए था

फाइल फोटो

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने कहा, नीतीश को एनडीए के साथ नहीं जाना चाहिए था केजरीवाल ने कहा, नीतीश के जाने से बिहार में नुकसान होगा नीतीश के जाने से बिहार में गठबंधन को फायदा होगा

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है। अरविंद ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने रविवार को जो किया वह ठीक नहीं किया। उन्हें बीजेपी के साथ नहीं जाना चाहिए था। यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। अरविंद ने कहा कि नीतीश के बीजेपी में जाने से उलटा बीजेपी को ही नुकसान होगा।

इसके साथ ही साथ इंडिया गठबंधन को फायदा होगा। मालूम हो कि नीतीश कुमार ने बिहार में बीजेपी के साथ जाकर नई सरकार बनाई है। इस सरकार में उन्होंने नौवीं बार सीएम पद की शपथ ली। नीतीश के साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है। नीतीश इससे पहले बिहार में आरजेडी के साथ गठबंधन में थे। इस सरकार में भी वह सीएम थे, लेकिन डिप्टी सीएम आरजेडी के तेजस्वी यादव थे।

नीतीश एनडीए में आने से पहले इंडिया गठबंधन की नींव रखने वाले नेताओं में से एक हैं। क्योंकि वह नीतीश ही थे, जो देशभर में मोदी को रोकने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे थे। बिहार की राजधानी पटना में ही विपक्षी दलों की पहली बैठक बुलाई गई थी। जिसमें विपक्षी सीएम भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद कई बैठकों के बाद गठबंधन का नाम पड़ा इंडिया।

लेकिन, गठबंधन बनाने वाले कप्तान ने टीम से अलग होने का फैसला किया तो अब गठबंधन के नेता को यह रास नहीं आया है। नीतीश के खिलाफ जमकर हमले किए जा रहे हैं। हालांकि, जेडीयू इस पर बचाव करते हुए कह रही है कि शीट शेयरिंग में देरी की गई, सम्मान नहीं मिला। पीएम की पोस्ट कांग्रेस ने हथिया ली। तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि नीतीश के एनडीए में आने से बीजेपी को बिहार में कितना नुकसान होता है और कितना फायदा। 

Web Title: Delhi Arvind Kejriwal said Nitish Kumar should not have gone there BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे