नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने जीआरएपी चरण 3 प्रतिबंध को जारी रखने का फैसला किया है। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई फिर से बिगड़ गया है। दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शनिवार सुबह 337 रहा। पंजाब ने सीजन की सबसे अधिक एकल-दिवसीय अग्नि गणना 3,916 दर्ज की।
अनुकूल परिवहन-स्तर की हवा की दिशा के कारण पिछले 24 घंटों में पराली जलाने की हिस्सेदारी 8 फीसदी से बढ़कर 19 फीसदी हो गई। GRAP के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर में आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर सभी निर्माण और विध्वंस कार्य प्रतिबंधित हैं। एनसीआर में खराब हवा जारी रही क्योंकि नोएडा और गुरुग्राम ने भी क्रमशः 371 और 349 के एक्यूआई के साथ "बहुत खराब" वायु गुणवत्ता दर्ज की।
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का कहर जारी है। नोएडा एक्यूआई 353 पर है, वर्तमान में 'बहुत खराब' श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9 बजे 331 रहा। 201 से 300 के बीच एक्यूआई को 'खराब', 301 और 400 को 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है।