गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमलाः पाक उच्चायोग के पास प्रदर्शन, दलों ने कहा- बेहद कायराना और शर्मनाक घटना

By भाषा | Updated: January 4, 2020 16:30 IST2020-01-04T16:30:16+5:302020-01-04T16:30:16+5:30

पाकिस्तान के लाहौर में स्थित गुरूद्वारा ननकाना साहिब सिखों के प्रथम गुरु नानक देव का जन्म स्थान है। एक हिंसक भीड़ ने शुक्रवार को गुरुद्वारा पर हमला किया और पथराव किया। डीएसएमजी और अकाली दल के सदस्यों ने दोपहर एक बजे चाणक्यपुरी स्थित पाक उच्चायोग के पास प्रदर्शन किया।

Delhi: Akali Dal and Delhi Sikh Gurdwara Management Committee protests against Pakistan over the mob attack on Nankana Sahib yesterday | गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमलाः पाक उच्चायोग के पास प्रदर्शन, दलों ने कहा- बेहद कायराना और शर्मनाक घटना

सिख समुदाय के सदस्यों ने दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग में एक ज्ञापन सौंपा है

Highlightsशिरोमणि अकाली दल (शिअद)के सदस्यों ने शनिवार को यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के पास प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारी पाकिस्तान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर भीड़ के हमले के विरोध में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसएमजी) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद)के सदस्यों ने शनिवार को यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के पास प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान के लाहौर में स्थित गुरूद्वारा ननकाना साहिब सिखों के प्रथम गुरु नानक देव का जन्म स्थान है। एक हिंसक भीड़ ने शुक्रवार को गुरुद्वारा पर हमला किया और पथराव किया। डीएसएमजी और अकाली दल के सदस्यों ने दोपहर एक बजे चाणक्यपुरी स्थित पाक उच्चायोग के पास प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी पाकिस्तान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नारे लगा रहे थे। सिख समुदाय के सदस्यों ने दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग में एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें इस्लामाबाद को पाकिस्तान में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नाकामी के बारे में बताने को कहा गया है। 

केजरीवाल ने ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर भीड़ के हमले की निंदा की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हुए भीड़ के हमले की शनिवार को निंदा की और कहा कि सिखों पर अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। केजरीवाल ने ट्विटर पर शुक्रवार के इस हमले को शर्मनाक करार दिया और पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को सख्त कदम उठाने तथा दोषियों को दंडित करने को कहा।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हुआ हमला एक बेहद कायराना और शर्मनाक घटना है। ननकाना साहिब करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। वहां रहने वाले सिख भाइयों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’’ 

Web Title: Delhi: Akali Dal and Delhi Sikh Gurdwara Management Committee protests against Pakistan over the mob attack on Nankana Sahib yesterday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे