दिल्ली हवाई अड्डे ने अतिरिक्त सामान किसी भी स्थान पर पहुंचाने की सुविधा शुरू की

By भाषा | Updated: September 2, 2021 14:06 IST2021-09-02T14:06:02+5:302021-09-02T14:06:02+5:30

Delhi airport introduces the facility to carry extra baggage anywhere | दिल्ली हवाई अड्डे ने अतिरिक्त सामान किसी भी स्थान पर पहुंचाने की सुविधा शुरू की

दिल्ली हवाई अड्डे ने अतिरिक्त सामान किसी भी स्थान पर पहुंचाने की सुविधा शुरू की

दिल्ली हवाई अड्डे ने एक सेवा शुरू की है जिसके तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री अपने अतिरिक्त सामान को टर्मिनल 3 से भारत में किसी भी स्थान पर पहुंचा सकते हैं। हवाई अड्डे के संचालक ने यह बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जीएमआर समूह के नेतृत्व वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने एक बयान में कहा, ''इस सेवा के लिए यात्रियों को केवल दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर 'अवान एक्सेस' काउंटर पर जाकर अपना अतिरिक्त सामान बुक करना होगा।'''डायल' ने कहा कि यात्रियों के पास हवाई या सड़क मार्ग से अपना सामान पहुंचाने का विकल्प होगा। संचालक ने कहा कि इस सेवा में उसका साझेदार 'अवान एक्सेस' है जो हवाई मार्ग से 72 घंटे में सामान की डिलिवरी करेगा। बयान में कहा गया है, ''अगर कोई यात्री सड़क मार्ग से डिलिवरी का विकल्प चुनता है तो सामान 4-7 दिनों के भीतर गंतव्य तक पहुंच जाएगा। बुक किए गए सामान का बीमाकर्ता द्वारा बीमा किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi airport introduces the facility to carry extra baggage anywhere

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे