अंधविश्वास के चलते हुई मौत, 8वीं संतान पैदा करने के लिए AIIMS की नर्स ने नहीं कराया कैंसर का इलाज
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 28, 2017 16:51 IST2017-12-28T16:23:43+5:302017-12-28T16:51:37+5:30
आठवें बच्चे के दौरान जब ट्रेसी 3 महीने की प्रेगनेंट थी तो उसे ब्रेस्ट कैंसर होने का पता चला था।

aiims
दिल्ली AIIMS की एक नर्स को कैंसर के इलाज में देरी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी। केरल की रहने वाली 43 साल की सपना ट्रेसी ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जन्म देनी चाहती थी इसलिए वह अपना कैंसर का इलाज बार-बार टाल देती थी। इसी की वजह से बीते सोमवार को उनकी मौत हो गई। ट्रेसी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी। दिसंबर 2015 में ट्रेसी ने अपने आठवें बच्चे को जन्म दिया था।आठवें बच्चे के दौरान जब ट्रेसी 3 महीने की प्रेगनेंट थी तो उसे ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था लेकिन फिर भी वह इलाज के लिए तैयार नहीं हुई।
सभी बच्चों की उम्र 15 साल से कम
इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो चितिलापल्ली गांव के मूल निवासी सपना ट्रेसी अपने पति चितिलापल्ली जोजू के साथ रहती थी। ये दोनों जीसस यूथ'' और ''कैथोलिक करिश्माई रिनीवल आंदोलन'' के सक्रिय सदस्य भी थे। दिल्ली में ट्रेसी एम्स में नर्स का काम करती थी तो वहीं पति जोजू एक चर्च में स्वयंसेवक के तौर पर काम करते थे। ट्रेसी के सभी बच्चों की उम्र 15 साल से कम है।
बच्चा पैदा करने पर दिया गया सम्मान
ट्रेसी और जोजू कुछ सालों से दोनों ही चर्च के ''सार्थक जीवन आंदोलन'' का हिस्सा थे। इस आंदोलन में लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा कर के बड़ा परिवार बनाने की सलाह दी जाती है। एक तरह से यह एक अंधविश्वास है। ट्रेसी और जोजू को फरिदाबाद की एक कैथोलिक चर्च में ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए अवॉर्ड भी दिया गया है।
भ्रूण हत्या के खिलाफ थी ट्रेसी
ट्रेसी के पति जोजू ने एक अंग्रेजी अखबार को इंटरव्यू में बताया कि हमारे आठवें बच्चे के दौरान जब ट्रेसी 3 महीने की प्रेगनेंट थी तो उसे ब्रेस्ट कैंसर होने का पता चला था। डॉक्टरों ने उसे अबॉर्शन कराने की सलाह दी क्योंकि प्रेगनेंसी में कैंसर का इलाज संभव नहीं था। डॉक्टरों ने ये तक कह दिया था कि अगर ऑपरेशन नहीं हुआ तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। लेकिन ट्रेसी ने साफतौर पर कहा कि भ्रूण हत्या नहीं करेगी।
भगवान मेरे बच्चे का ख्याल रखेगा
ट्रेसी से जब डॉक्टरों ने कहा कि इलाज के लिए आपको ब्रेस्ट को कटवाकर निकालना होगा, लेकिन ट्रेसी ने साफ मना कर दिया। ट्रेसी ने कहा, मैं इस बच्चे को जन्म देकर रहूंगी, इसके बाद अगर मैं मर भी गई तो भगवान और दुनिया में कई अच्छे लोग हैं जो मेरे सात बच्चों का ख्याल रखेंगे।