Delhi Rain: बरसात से राहत, जलभराव और ट्रैफिक जाम बनी दिल्ली के लोगों के लिए आफत

By धीरज मिश्रा | Updated: June 27, 2024 17:04 IST2024-06-27T17:02:26+5:302024-06-27T17:04:49+5:30

Heavy Rain Delhi: राजधानी दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को गुरुवार को थोड़ी राहत मिली।

Delhi Affects Traffic Heavy Rain waterlogging traffic police | Delhi Rain: बरसात से राहत, जलभराव और ट्रैफिक जाम बनी दिल्ली के लोगों के लिए आफत

फाइल फोटो

Highlightsबरसात से दिल्ली में जलभराव, जाम की समस्या पैदा हुईलोगों को ऑफिस पहुंचने में लगा घंटों का समय सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किया अनुभव

Heavy Rain Delhi: राजधानी दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को गुरुवार को थोड़ी राहत मिली। सुबह हुई बरसात से मौसम सुहाना बना रहा। लेकिन, लोगों को मिली यह राहत कुछ देर में ही आफत में तब्दील हो गई। क्योंकि, दिल्ली में हुई बरसात की वजह से शहर के कई हिस्सों में यातायात जाम और जलभराव की समस्या पैदा हो गई।

इससे दिल्ली में कई जगहों पर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, क्योंकि यातायात पुलिस को जलभराव की समस्या, यातायात जाम और गिरे हुए पेड़ों के बारे में कई कॉल प्राप्त हुए। जलभराव के कारण अक्षरधाम इलाके से गाजीपुर मीट मार्केट तक यातायात बहुत भारी था और वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। इसी तरह, अक्षरधाम-सराय काले खां रोड पर भी यातायात भारी था।

गाजियाबाद निवासी अवधेश मेहरा ने कहा कि उन्हें अपने घर पहुंचने में लगभग एक घंटा लग गया। उन्होंने कहा कि अक्षरधाम के पास से यूपी की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात बहुत अधिक था। गाजीपुर मीट मार्केट चौराहे के पास जलभराव था। मुझे उस मार्ग से गुजरने और अपने घर पहुंचने में एक घंटा लग गया। यातायात की स्थिति बहुत खराब थी। मध्य दिल्ली में एक फर्म में काम करने वाली अक्षिता शर्मा ने कहा कि एनएच-48 पर टोल गेट के पास से यातायात बहुत अधिक था।

मैं अपनी कार से पुराने गुड़गांव से मध्य दिल्ली आती-जाती हूं। मुझे अपने कार्यालय पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटा लग गया। आज बारिश के कारण एनएच-48 पर टोल गेट से धौला कुआं तक यातायात बहुत अधिक था। मुझे अपने कार्यालय पहुंचने में दो घंटे से अधिक समय लगा। जलभराव के कारण आईटीओ पर भी यातायात प्रभावित हुआ।

लोगों ने यातायात से संबंधित समस्याओं को साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया। यात्रियों ने बताया कि राजा गार्डन मार्बल मार्केट से नारायणा तक एयरपोर्ट रूट पर, मीरा बाग/विकासपुरी फ्लाईओवर से पीरागढ़ी की ओर और महिपालपुर-गुड़गांव रूट पर भारी ट्रैफिक था। गाजियाबाद के भोपुरा निवासी निशांत यदुवंशी ने बताया कि मैं एक बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए पटपड़गंज जा रहा था। हालांकि, आनंद विहार से गाजीपुर गोल चक्कर तक ट्रैफिक की स्थिति बहुत दयनीय थी।

पुलिस ने क्या कहा

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि उन्हें मायापुरी फ्लाईओवर, झंडेवालान मंदिर, पीरागढ़ी चौक, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग आदि के पास से जलभराव की कॉल मिली हैं। उन्होंने बताया कि आनंद विहार से गाजीपुर, शाहदरा, दिलशाद गार्डन आदि से ट्रैफिक संबंधी कॉल मिली हैं।

Web Title: Delhi Affects Traffic Heavy Rain waterlogging traffic police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे