कोराना वायरस की चपेट में जेएनयू स्वास्थ्य केंद्र का फार्मासिस्ट, दिल्ली में आज मिले 1282 नये केस

By भाषा | Updated: June 7, 2020 22:09 IST2020-06-07T22:09:06+5:302020-06-07T22:09:06+5:30

JNU में स्वास्थ्य केंद्र के एक फार्मासिस्ट को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हैं. फिलहाल फार्मासिस्ट अपने घर में क्वारंटाइन में हैं.यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दिल्ली सरकार को सूचना दे दी है

Delhi: A pharmacist) of Jawaharlal Nehru University (JNU), tested positive for COVID19: JNU administration | कोराना वायरस की चपेट में जेएनयू स्वास्थ्य केंद्र का फार्मासिस्ट, दिल्ली में आज मिले 1282 नये केस

JNU में स्वास्थ्य केंद्र का फार्मासिस्ट कोरोना पॉजिटिव.. फोटो (फाइल)

Highlightsजेएनयू ने 25 मई को हॉस्टल में फंसे छात्रों को विशेष श्रमिक ट्रेनों और अंतर-राज्यीय बस सेवा से अपने गृह-राज्य लौटने की एडवाइज़री जारी की थी. पिछले 24 घंटे में दिल्ली के अंदर कोविड 19 के 1282 नये मामले सामने आए हैं.

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में दिल्ली के अंदर कोविड 19 के 1282 नये मामले सामने आए हैं. इस बीच दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) स्वास्थ्य केंद्र के एक फार्मासिस्ट के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को यह जानकारी दी। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार फार्मासिस्ट फिलहाल अपने घर में पृथक-वास में हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि दिल्ली सरकार के जिला निगरानी अधिकारी को मामले के बारे में सूचित कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय ने कहा, "जेएनयू स्वास्थ्य केंद्र आने वाले सभी छात्र, कर्मचारी और उनके परिजन कृपया ध्यान दें कि यदि उनमें कोविड-19 का कोई भी लक्षण दिखाई देता हो तो जब तक स्वास्थ्य केंद्र बंद है, तब तक वे अन्य स्वास्थ्य केंद्र या किसी सरकारी अस्पताल में जाएं।” इसके साथ ही जेएनयू के सभी छात्रों और सदस्यों से कोविड-19 की रोकथाम के लिए समय-समय पर भारत सरकार और दिल्ली सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

जेएनयू ने 25 मई को छात्रावासों में फंसे छात्रों को विशेष श्रमिक ट्रेनों और अंतर-राज्यीय बस सेवा से अपने गृह-राज्य लौटने का परामर्श जारी किया था।

 

Web Title: Delhi: A pharmacist) of Jawaharlal Nehru University (JNU), tested positive for COVID19: JNU administration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे