दिल्ली के ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने अधीर से गांव-देहात का मुद्दा में संसद उठाने की मांग की

By भाषा | Updated: July 17, 2021 17:01 IST2021-07-17T17:01:34+5:302021-07-17T17:01:34+5:30

Delegation of villagers of Delhi demanded impatiently to raise the issue of village-country in Parliament | दिल्ली के ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने अधीर से गांव-देहात का मुद्दा में संसद उठाने की मांग की

दिल्ली के ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने अधीर से गांव-देहात का मुद्दा में संसद उठाने की मांग की

नयी दिल्ली, 17 जुलाई दिल्ली के ग्रामीण इलाके के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से मिलकर आग्रह किया कि वह संसद के मानसून सत्र के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के गांव-देहात के विकास का मुद्दा लोकसभा में उठाएं।

दिल्ली के ग्रामीण इलाके की खाप ‘पालम 360’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने चौधरी से शुक्रवार को मुलाकात की।

इस खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा, ‘‘इस मुलाकात का उद्देश्य गांव देहात के मुद्दों को संसद के मानसून सत्र में सदन के चर्चा में शामिल कराना और गांव-देहात के विकास को प्रमुखता से सामने लाना है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘हमारी ओर से जिन मुद्दों के बारे में चौधरी को अवगत कराया गया है, उनमें डीडीए द्वारा ग्राम सभा की जमीनों के अधिग्रहण पर रोक लगाकर ग्राम सभा की जमीनों को ग्रामवासियों के जरूरतों और गांव के विकास कार्यों में इस्तेमाल करने, ग्राम सभाओं के बैंकों में जमा लगभग 4000 करोड़ रुपये को सामाजिक पंचायतों के माध्यम से गांव देहात के विकास कार्यों में इस्तेमाल किये जाने, लाल डोरा का विस्तार करने, म्यूटेशन की प्रक्रिया को पुनः बहाल करने और कुछ अन्य मुद्दे शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delegation of villagers of Delhi demanded impatiently to raise the issue of village-country in Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे