लखीमपुर खीरी जाएगा एसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल

By भाषा | Updated: October 4, 2021 23:15 IST2021-10-04T23:15:09+5:302021-10-04T23:15:09+5:30

Delegation of SGPC to Lakhimpur Kheri | लखीमपुर खीरी जाएगा एसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल

लखीमपुर खीरी जाएगा एसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल

अमृतसर/चंडीगढ़, चार अक्टूबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए और घायल किसानों के परिवारों से मिलने के लिए एसजीपीसी का एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है।

बीबी जागीर कौर ने कहा, “एसजीपीसी द्वारा मामले के बारे में जानकारी जुटाने और पीड़ित किसानों के परिवारों से घटना का विवरण प्राप्त करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है। एसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल अपनी रिपोर्ट अकाल तख्त को सौंपेगा।”

कौर ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में एसजीपीसी की कार्यकारी समिति के सदस्य अजमेर सिंह खेरा और अमरीक सिंह शाहपुर सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे।

इस बीच, चंडीगढ़ में पंजाब मंत्रिमंडल ने लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गये चार किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा।

पंजाब सरकार ने एक आधिकारिक वक्तव्य जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की घड़ी में इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

मंत्रिमंडल ने केंद्र से "इस बर्बर कृत्य के लिए जिम्मेदार असली दोषियों के चेहरे उजागर करने" का आग्रह किया और इस घटना में जान गंवाने वाले किसानों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग भी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delegation of SGPC to Lakhimpur Kheri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे