मेट्रो ट्रैक पर कूदा एक शख्स, ब्लू लाइन पर सेवा प्रभावित

By भाषा | Published: May 15, 2019 05:19 PM2019-05-15T17:19:59+5:302019-05-15T17:19:59+5:30

डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ एक व्यक्ति कथित तौर पर कौशांबी स्टेशन पर पटरियों पर कूद गया जिससे लाइन -3/4 (ब्लू लाइन) पर सुबह 9 बजकर 56 मिनट से 10 बजकर तीन मिनट के बीच मेट्रो सेवा कुछ देर के लिए बाधित रही।

Delay in service from Noida Electronic City to Akshardham. | मेट्रो ट्रैक पर कूदा एक शख्स, ब्लू लाइन पर सेवा प्रभावित

एक व्यक्ति कथित तौर पर कौशांबी स्टेशन पर पटरियों पर कूद गया

Highlightsमेट्रो ट्रेन द्वारका की तरफ जा रही थी। यात्री को बचा लिया गया और उसके बाद सेवा बहाल कर ली गई। कौशांबी मेट्रो स्टेशन गाजियाबाद में आता है जो ब्लू लाइन के यमुना बैंक-वैशाली शाखा खंड में पड़ता है।

कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति के कथित तौर पर पटरियों पर कूद जाने से बुधवार को दिल्लीमेट्रो के ब्लू लाइन में मेट्रो सेवा कुछ देर के लिए बाधित रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। '

कौशांबी मेट्रो स्टेशन गाजियाबाद में आता है जो ब्लू लाइन के यमुना बैंक-वैशाली शाखा खंड में पड़ता है। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ एक व्यक्ति कथित तौर पर कौशांबी स्टेशन पर पटरियों पर कूद गया जिससे लाइन -3/4 (ब्लू लाइन) पर सुबह 9 बजकर 56 मिनट से 10 बजकर तीन मिनट के बीच मेट्रो सेवा कुछ देर के लिए बाधित रही।




मेट्रो ट्रेन द्वारका की तरफ जा रही थी। यात्री को बचा लिया गया और उसके बाद सेवा बहाल कर ली गई। 

दिल्ली मेट्रो के कई हिस्सों में तकनीकी समस्या के कारण सेवा में विलंब हुआ। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि सुबह सेवाओं में थोड़ा विलंब था लेकिन अब वे समान्य हो गई हैं।

रेड लाइन पर पहले तीस हज़ारी और शास्त्री पार्क के बीच ट्रेनों की आवाजाही थोड़ी धीमी थी और इसके बाद पीतमपुरा-केशवपुरम सेक्शन पर भी सेवा में विलंब हुई। अधिकारियों ने बताया कि ब्लू लाइन पर द्वारका और कीर्ति नगर के बीच भी तकनीकी समस्या के कारण सेवा विलंब हुई।

उन्होंने बताया कि ग्रीन लाइन पर घेवर से इंद्रलोक और कीर्ति नगर स्टेशनों पर भी सेवाओं में विलंब हुआ। अशोक पार्क मेन से कीर्ति नगर में भी सेवा में विलंब हुआ लेकिन बाद में वह बहाल कर दी गई। रेड लाइन पर शहीदस्थल और रिठाला सेक्शन के बीच भी थोड़े विलंब के बाद सेवा सामान्य हो गई। 

Web Title: Delay in service from Noida Electronic City to Akshardham.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे