सुरक्षा अधिकारियों ने विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा नहीं करने का अनुरोध किया

By भाषा | Published: February 27, 2019 11:22 PM2019-02-27T23:22:54+5:302019-02-27T23:22:54+5:30

अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने पांच वीडियो बनाए और उसे भारत के खिलाफ मनोवैज्ञानिक अभियान के तहत व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डाल दिये।

Defence persons appeal to people not to share wing commandar Abhinandan video on social media | सुरक्षा अधिकारियों ने विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा नहीं करने का अनुरोध किया

सुरक्षा अधिकारियों ने विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा नहीं करने का अनुरोध किया

सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि पकड़ लिये गये वायुसेना के पायलट के वीडियो भारत के खिलाफ मनोवैज्ञानिक अभियान के तहत इंटरनेट पर जारी किये गए हैं और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को सोशल मीडिया पर उसे साझा नहीं करना चाहिए।

अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने पांच वीडियो बनाए और उसे भारत के खिलाफ मनोवैज्ञानिक अभियान के तहत व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डाल दिये।

उन्होंने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य सुरक्षाबलों और लोगों को हतोत्साहित करना है।’’ 

पकड़े गये विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो बनाने और उनके साथ बर्ताव की आलोचना करते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी प्रकट की और पाकिस्तान को तालिबान के हाथों संचालित दुष्ट देश बताया। 

पुणे से विकास रैना ने व्हाट्सएप पर लिखा, ‘‘यदि हम देखें कि पायलट से किस तरह से बतार्व हो रहा है तो उससे पता चलता है कि वह देश सेना की वर्दी में तालिबानियों द्वारा संचालित है। यह शर्मनाक है। पाकिस्तान कलंक है।’’ 

पाकिस्तान ने दोनों देशों की वायुसेना के बीच झड़प के बाद भारतीय वायुसेना के पायलट को गिरफ्तार कर लिया। 

विंग कमांडर मिग 21 बाइसन विमान से तो सुरक्षित बाहर आ गये लेकिन वह नियंत्रण रेखा के पार उतरे थे। ऐसे में पाकिस्तान सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 

सेना के ताजा बयान में कहा गया है, ‘‘कृपया, हमसे विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो को साझा करने के लिए नहीं कहें। हम उनके वीडियो साझा नहीं करेंगे और आपसे अनुरोध कर रहे हैं कि कृपया पायलट के वीडियो और फोटो साझा नहीं करें।’’ 

बयान में कहा गया कि इसे पाकिस्तान की सेना और उसकी मीडिया फैला रही है। उसने कहा, ‘‘पाकिस्तान दुष्प्रचार के जाल में न फंसें।’’ 

Web Title: Defence persons appeal to people not to share wing commandar Abhinandan video on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे