राहुल गांधी को रक्षा मंत्री सीतारमण का जवाब, खुद तो ‘भ्रमित’ हैं जनता को ना करें, कभी अडाणी तो कभी अंबानी से निकाल रहे कनेक्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 3, 2018 04:55 IST2018-11-03T04:55:48+5:302018-11-03T04:55:48+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि फ्रांसीसी कंपनी दसाल्ट एविएशन ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को ‘‘रिश्वत की पहली किस्त’’ के रूप में 284 करोड़ रुपये दिए हैं।

Defence Minister Nirmala sitharaman hits back on rahul gandhi remarks Rafale deal controversy | राहुल गांधी को रक्षा मंत्री सीतारमण का जवाब, खुद तो ‘भ्रमित’ हैं जनता को ना करें, कभी अडाणी तो कभी अंबानी से निकाल रहे कनेक्शन

राहुल गांधी को रक्षा मंत्री सीतारमण का जवाब, खुद तो ‘भ्रमित’ हैं जनता को ना करें, कभी अडाणी तो कभी अंबानी से निकाल रहे कनेक्शन

 रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोयंबतूर में  शुक्रवार दो नवंबर को राफेल डीस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों को लेकर उन पर निशाना साधा है।  निर्मला सीतारमण ने कहा है कि राहुल गांधी एक ‘भ्रमित’ व्यक्ति हैं, क्योंकि वह अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग बातें कहते हैं।

निर्मला ने  सीतारमण ने कहा,  राहुल गांधी जैसे आप(जनता) भ्रमित न हों...राहुल गांधी भ्रमित व्यक्ति हैं। वह अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग दरों की बात करते हैं। इसके अलावा, वह अलग-अलग जगहों पर कहते रहे हैं कि हमने (सरकार ने) कई लोगों की मदद की है...कभी वह अडाणी का नाम लेते हैं तो कभी अंबानी का।’’ 

सीतारमण ने यह बयान राहुल गांधी के राफेल डील को लेकर कही गई टिप्पणी के बाद दी है। राहुल गांधी ने कहा कि राफेल करार दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कारोबारी अनिल अंबानी के बीच हुआ।

राहुल का आरोप-  दसाल्ट ने अंबानी की कंपनी को दी रिश्वत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि फ्रांसीसी कंपनी दसाल्ट एविएशन ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को ‘‘रिश्वत की पहली किस्त’’ के रूप में 284 करोड़ रुपये दिए और दावा किया कि राफेल सौदे की जांच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच नहीं पाएंगे।

उन्होंने दावा किया कि राफेल सौदे में जांच होने पर अपने खिलाफ कार्रवाई के डर से प्रधानमंत्री की रातों की नींद उड़ी हुई है। राहुल ने आरोप लगाया कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को इसलिए हटाया गया क्योंकि वह राफेल सौदे की जांच करना चाहते थे। हालांकि इन सभी आरोपों को प्रमाणित करने के लिहाज से कांग्रेस अध्यक्ष ने कोई सबूत या दस्तावेज पेश नहीं किया।

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह ने गांधी के आरोपों को झूठा कहकर खारिज कर दिया है। बयान में कहा गया कि अंबानी और उनकी कंपनी को आने वाले चुनावों को देखते हुए लगातार राजनीतिक लड़ाई में खींचा जा रहा है।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ) 

Web Title: Defence Minister Nirmala sitharaman hits back on rahul gandhi remarks Rafale deal controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे