हरिद्वार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एक और मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह केस उत्तराखंड के हरिद्वार कोर्ट में उनके एक बयान को लेकर दर्ज करवाया गया है जिसमें उन्होंने आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव बताया है। हरिद्वार कोर्ट में आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है।
कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि के ताजा मामले में 12 अप्रैल को सुनवाई होगी। एडवोकेट अरुण भदौरिया ने शनिवार को इस बात जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हरियाणा में कहा कि RSS 21वीं सदी का कौरव है, उनके इसी बयान को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता ने उनपर मानहानि का मुकदमा किया है।
गौरतलब है कि हाल ही में राहुल गांधी को 'मोदी उपनाम' वाले आपराधिक मानहानि केस में सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट के इसी फैसले के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी चली गई है और उन्हें आवंटित किया गया सरकारी आवास भी खाली करने को कहा गया है।