दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन टीका लगवाने वालों की संख्या में कमी

By भाषा | Updated: January 18, 2021 22:07 IST2021-01-18T22:07:06+5:302021-01-18T22:07:06+5:30

Decrease in number of vaccinators on the second day of Kovid-19 vaccination campaign in Delhi | दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन टीका लगवाने वालों की संख्या में कमी

दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन टीका लगवाने वालों की संख्या में कमी

नयी दिल्ली, 18 जनवरी दिल्ली में सोमवार को लगभग 3,600 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।

टीकाकरण अभियान के पहले दिन की तुलना में यह संख्या कम रही और सूत्रों ने बताया कि एम्स में केवल आठ चिकित्सा कर्मियों ने टीका लगवाया।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत के तहत 8,117 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से शनिवार को शहर में 81 केंद्रों पर 4,319 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।

शनिवार को लगाए गए टीके के बाद स्वास्थ्य संबंधी एक गंभीर और 50 छोटे मामले सामने आए थे जिसके बाद टीका लगवाने वालों की संख्या में कमी देखी गई।

टीके का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका और कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते टीका लगवाने वालों की संख्या में कमी देखी जा रही है।

हालांकि सरकार का कहना है कि अभी तक टीके का कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “टीकाकरण के दूसरे दिन 3,598 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया। इनमें से 26 लोगों में टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव देखा गया।”

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में जिन स्वास्थ्य कर्मियों टीके लगाए गए उनमें से टीके के प्रतिकूल प्रभाव का एक गंभीर तथा 51 छोटे मामले सामने आए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार , सोमवार को दिल्ली में शाम पांच बजे तक 3,111 टीके लगाए गए।

शनिवार को लगाए गए टीकों की तुलना में यह संख्या लगभग 28 प्रतिशत कम है।

सूत्रों के अनुसार, एम्स में आठ लोगों को टीका लगाया गया।

इसके अलावा सफदरजंग अस्पताल में 20 और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 69 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।

सफदरजंग अस्पताल में 45 लाभार्थी आए थे लेकिन उनमें में बहुत से लोगों को अन्य बीमारियां थी इसलिए केवल 20 लोगों को ही कोरोना वायरस का टीका दिया जा सका।

एक सूत्र ने कहा कि सौ स्वास्थ्य कर्मियों को संदेश भेजा गया था।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि एम्स में केवल आठ लोगों को टीका लगने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें टीके के प्रतिकूल प्रभाव की आशंका और कोविन ऐप के माध्यम से देर से जानकारी मिलना शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decrease in number of vaccinators on the second day of Kovid-19 vaccination campaign in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे