मिजोरम में कोविड-19 दैनिक संक्रमण दर में गिरावट: अधिकारी

By भाषा | Updated: August 14, 2021 16:56 IST2021-08-14T16:56:22+5:302021-08-14T16:56:22+5:30

Decline in COVID-19 daily infection rate in Mizoram: Officials | मिजोरम में कोविड-19 दैनिक संक्रमण दर में गिरावट: अधिकारी

मिजोरम में कोविड-19 दैनिक संक्रमण दर में गिरावट: अधिकारी

आइजोल, 14 अगस्त मिजोरम में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों का ग्राफ नीचे की ओर जाता हुआ दिख रहा है और शनिवार को एक दिन की संक्रमण दर 3.48 फीसदी दर्ज की गई जो कि राज्य की सबसे कम दैनिक संक्रमण दर में से एक है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में 524 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,995 हो गई। नए संक्रमित मरीजों में 103 बच्चे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान हैं। वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 177 हो गई।

कोविड-19 के बारे में जानकारी देने वाले आधिकारिक प्रवक्ता डॉक्टर पी लालमलासावमा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में 1,000 नमूनों पर कोरोना वायरस के ग्राफ और संक्रमण दर में गिरावट देखी गई।

उन्होंने बताया, ‘‘मेरा विचार है कि कोविड-19 का ग्राफ नीचे की ओर जाता हुआ दिख रहा है। अगर ऐसा जारी रहा तो हमें उम्मीद है कि कुछ सप्ताह में संक्रमण के फैलने की दर में कमी आएगी।’’

हालांकि, उन्होंने कहा कि दैनिक संक्रमण मामले और संक्रमण दर में कभी भी वृद्धि हो सकती है क्योंकि समुदाय में संक्रमण का प्रसार अब भी जारी है और संक्रमण के मामले दूरदराज इलाकों से भी सामने आ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decline in COVID-19 daily infection rate in Mizoram: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे