कोविड-19 का टीका निशुल्क मुहैया कराने की घोषणा चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं : विजयन

By भाषा | Updated: December 14, 2020 16:50 IST2020-12-14T16:50:33+5:302020-12-14T16:50:33+5:30

Declaration of providing vaccine free of Kovid-19 is not a violation of electoral code of conduct: Vijayan | कोविड-19 का टीका निशुल्क मुहैया कराने की घोषणा चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं : विजयन

कोविड-19 का टीका निशुल्क मुहैया कराने की घोषणा चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं : विजयन

कन्नूर, 14 दिसंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मुफ्त में कोविड-19 टीका मुहैया कराने की घोषणा कर उन्होंने किसी भी प्रकार से नियमों का उल्लंघन नहीं किया।

यूडीएफ और भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछे गए सवाल पर विजयन ने यह टिप्पणी की। यूडीएफ और भाजपा ने केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के अंतिम चरण के एक दिन पहले रविवार को राज्य चुनाव आयोग को अपनी शिकायतों में कहा कि मुफ्त टीका मुहैया कराने संबंधी मुख्यमंत्री की टिप्पणी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है ।

कन्नूर जिले में वोट डालने के बाद विजयन ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में वाम मोर्चा को ‘‘ऐतिहासिक सफलता’’ मिलेगी। अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले निकाय चुनाव के परिणाम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कोविड-19 मरीजों का निशुल्क इलाज कर रहे हैं और दवा या टीका भी इसी उपचार के अंतर्गत आता है। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि निशुल्क टीका की व्यवस्था की जाएगी। यह किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। ’’

विजयन ने दावा किया कांग्रेस नीत यूडीएफ को निकाय चुनावों में बड़ी सफलता मिलेगी और विपक्षी खेमे के घटक आईयूएमएल को भी हार मिलेगी। विजयन ने शनिवार को कहा था कि केरल में कोविड-19 का टीका सबको निशुल्क मुहैया कराया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Declaration of providing vaccine free of Kovid-19 is not a violation of electoral code of conduct: Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे